𝐄𝐗𝐓𝐄𝐍𝐒𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐋𝐄𝐂𝐓𝐔𝐑𝐄𝐑 𝐀𝐒𝐒𝐎𝐂𝐈𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐍𝐄 𝐂 𝐌 𝐇𝐎𝐔𝐒𝐄 𝐊𝐄 𝐆𝐇𝐄𝐑𝐀𝐕 𝐊𝐎 𝐊𝐈𝐘𝐀 𝐊𝐎𝐎𝐂𝐇
पंचकूला में हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री
आवास के घेराव को किया कूच।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पुतले की निकाली शव यात्रा।
पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल से चंडीगढ़ की ओर हुए रवाना।
पंचकूला- चंडीगढ़ बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात।
प्रदर्शनकारी लेक्चरर्स ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
अपनी मांगों को लेकर पिछले 40 दिनों से पंचकूला में आंदोलनरत हैं हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर्स।
आम आदमी पार्टी नेता नवीन जयहिंद ने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर्स एसोसिएशन के धरने को दिया समर्थन।
नवीन जयहिंद ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।
पंचकूला में हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर्स एसोसिएशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पुतले को फूंका।
पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पहुंचे हजारों प्रदर्शनकारी।
मौके पर तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात।
पंचकूला पुलिस व चंडीगढ़ पुलिस द्वारा की गई हैवी बैरीगेटिंग।
और ये भी पढ़ें..