Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- आंगनवाड़ी वर्कर्स की अनदेखी बेटियों के प्रति सरकार की सोच का जीता जागता उदाहरण: हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐠𝐥𝐞𝐜𝐭 𝐨𝐟 𝟓𝟐,𝟎𝟎𝟎 𝐀𝐧𝐠𝐚𝐧𝐰𝐚𝐝𝐢 𝐰𝐨𝐫𝐤𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐢𝐬 𝐚 𝐥𝐢𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐞𝐱𝐚𝐦𝐩𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐠𝐚𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐭𝐡𝐢𝐧𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏-𝐉𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐨𝐰𝐚𝐫𝐝𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫𝐬. 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐀𝐧𝐠𝐚𝐧𝐰𝐚𝐝𝐢 𝐰𝐨𝐫𝐤𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐨𝐧 𝐬𝐭𝐫𝐢𝐤𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐚𝐬𝐭 𝟕𝟎 𝐝𝐚𝐲𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐫𝐞 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥, 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐦𝐞 𝐚𝐫𝐞𝐚 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝𝐬.



चंडीगढ़ / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओका नारा देने वाली बीजेपी सरकार के राज में बेटियां सड़कों पर संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं। लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। प्रदेश की 52,000 आंगनवाड़ी वर्कर्स की अनदेखी बीजेपी-जेजेपी सरकार की बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच का जीता जागता उदाहरण है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स पिछले 70 दिन से हड़ताल पर हैं और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र करनाल में डेरा डाले हुए हैं।

खुदरा महंगाई के ताजा आंकड़ों का जिक्र करते हुए कि हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में महंगाई लगातार नये रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। बेहद कम मानदेय में किसी तरह गुजर-बसर करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स को घर चलाना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके सरकार मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग मानने को तैयार नहीं है। महिला कर्मियों का कहना है कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री द्वारा 10 सितंबर, 2018 को वर्कर्स के मानदेय में 1500 रुपये और हेल्पर्स के लिए 750 रुपये की बढ़ोतरी के ऐलान को लागू नहीं कर रही है। इसी तरह खुद मुख्यमंत्री ने मार्च 2018 में कुशल-अकुशल वर्कर्स का मानदेय तय कर उसे महंगाई भत्ते से जोड़ा था, उसको भी लागू करने से मौजूदा सरकार पीछे हट गई है। स्वीकार करने के बावजूद सरकार 3 लाख रुपये के एक्सग्रेशिया को लागू करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में लोगों का विश्वास सरकार पर से ख़त्म होता जा रहा है क्योंकि ये सरकार अपनी ही कही बात से साफ़ मुकर जा रही है। 

हुड्डा ने कहा कि आंदोलन को दबाने के लिए प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। उसने सैकड़ों वर्कर्स और हेल्पर्स की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए हैं। जायज मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रही महिला कर्मियों के विरुद्ध सरकार अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना रही है। लेकिन कांग्रेस हर हाल में मजबूती के साथ आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ खड़ी है। उनकी मांग को आने वाले विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। अगर इस सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को पूरा किया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई के ताजा आंकड़ों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि एक बार फिर बेरोजगारी के साथ महंगाई में भी हरियाणा ने टॉप किया है। ऐसा लगता है कि नकारात्मक उपलब्धियां हासिल करना बीजेपी-जेजेपी सरकार की आदत बन गई है। प्रदेश में महंगाई दर 6.64% से बढ़कर 7.23% हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी और गरीब समेत प्रदेश के हर वर्ग पर महंगाई की भारी मार पड़ रही है। यही वजह है कि आज प्रदेश का हर वर्ग सड़कों पर उतर आंदोलन करने के लिए मजबूर है।

“Daughters are forced to struggle on the streets under the BJP government, which gave the slogan 'Beti Bachao, Beti Padhao', but the government is not listening to them. inflation in Haryana is continuously setting new records and the government and the government continues to be indifferent to the plight of people,” Hooda said, referring to the latest figures of retail inflation.

“Anganwadi workers, who somehow survive on very low honorarium, have found it difficult to run their homes. Despite this, the government is not ready to accept the demand for increase in honorarium. Women workers say that the state government is not implementing the announcement made by the Prime Minister on September 10, 2018 to increase the honorarium of workers by Rs 1500 and for helpers by Rs 750,” he added.

“In March 2018, the Chief Minister had himself had fixed the honorarium of skilled and unskilled workers and linked them with dearness allowance, the present government has backtracked from implementing it. The government is not ready to implement the exgratia of Rs 3 lakh, despite accepting it. In such a situation, the trust of the people in the government is going to end because this government is clearly going back on its own words,” he said.

The Leader of Opposition said the state government is adopting a dictatorial attitude to suppress the movement and it has terminated the services of hundreds of workers and helpers, and filed false cases against them. He accused the government is adopting undemocratic tactics against women workers who are agitating democratically for legitimate demands.

 “The Congress stands firmly with the Anganwadi workers in every situation. Their demand will be vigorously raised in the coming assembly session and If this government does not accept their demands, then the demands of Anganwadi workers will be fulfilled if the Congress government is formed in future,” he said.

Reacting to the latest inflation figures, Hooda said Haryana had once again topped in unemployment, as well as inflation. “It seems that achieving negative achievements has become a habit of the BJP-JJP government. The inflation rate in the state has increased from 6.64% to 7.23%, which is the highest in the entire country. Every section of the state including farmers, traders, labourers, employees and poor is being hit hard by inflation. This is the reason that today every section of the state is compelled to agitate on the streets,” he stated. 

और ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh 

Radaur 

Radaur 













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads