पुलिस: 279, 336 व 379 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी..
एसके मार्ग पर बकाना मोड़ के समीप दो कारों की आपस
में टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों कार सवार चालको के बीच कहा सुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान रादौर निवासी कार चालक की 12 बोर की लाईसैंसी पिस्टल
भी गायब हो गई। कार चालक युवक ने आशंका जताई कि जिस कार से उसकी टक्कर हुई थी वहीं
उसकी पिस्टल ले गए है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर 279, 336 व 379 के तहत मामला दर्ज कर
आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में महक राव ने बताया कि वह शाम के समय बकाना रोड़ स्थित अपने खेतों में गया था। इस दौरान उसका एक परिचित मोहित भी उसे मिल गया। रात्रि करीब 10 बजे वह अपनी स्वीफ्ट कार में सवार होकर वापिस लौट रहे थे। जैसे ही वह बकाना मोड़ के समीप एसके मार्ग पर पहुंचे तो लाड़वा की ओर से एक बीट कार आई और उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उसमें से चार युवक उतरे और उनके साथ झगड़ा करने लगे। कार चालकों ने उससे उनकी गाड़ी के हुए नुकसान के पैसे मांगे लेकिन उसने नहीं दिए। जिसके बाद वह घर आ गया। घर आकर उसने देखा कि उसकी कार में उसकी लाईसैंसी पिस्टल नहीं थी। उसने सभी जगह इसकी तलाश की लेकिन नहीं मिली। उसे शक है कि जिस कार से उनकी टक्कर हुई थी वहीं उसे उठाकर ले गए है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Radaur
Radaur
Radaur