कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से जेएमआईटी संस्थान में अंर्तमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से
जेएमआईटी संस्थान में अंर्तमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया। इसमें जेएमआईटी और एमएलएन महाविद्यालय रादौर की टीमों ने हिस्सा लिया। संस्थान
के निदेशक डा. संजीव गर्ग ने दोनों टीमों के छात्रों का स्वागत किया।
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में जेएमआईटी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाए। शाकिर ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। इसके जवाब में एमएलएन की टीम केवल 85 रन बनाकर ढेर हो गयी। जेएमआईटी की टीम ने 95 रन से जीत दर्ज की। जेएमआईटी के खिलाड़ी करनदीप व अनिरुद्ध ने 3-3 विकेट लिए। डा. गर्ग ने कहा कि सभी को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार जीत तो सिक्के के दो पहलू हैं। यह हम सबको स्वीकार करना चाहिए। इस अवसर पर जेएमआईईटीआई डायरेक्टर डा. विवेक शर्मा, डा. एल एस रीन, डा. उमेश सिंह, डा. प्रदीप राणा व स्पोट्र्स ट्रैनर गुलशन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..
Radaur
Radaur
Radaur