कुमारी सैलजा
मीडिया से बहुत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को न प्रदेश का नाम खराब होने की फिक्र है और न ही जनता की कोई चिंता है। सरकार प्रदेश को अच्छे कार्यों में आगे ले जाने की बजाए लगातार गलत बातों के लिए ख्याति दिलाने में लगी हुई है। जो हरियाणा लगातार बुलंदियों की ओर अग्रसर रहता था, आज उसके नाम को खराब कर दिया गया है।
कहा कि देश भर से आने वाले लोगों को रोजगार देने वाला प्रदेश आज बेरोजगारी में देश में नंबर वन है। लोगों को न तो निजी क्षेत्र में नौकरियां मिल रही हैं और न ही उन्हें सरकारी नौकरी मिल रही हैं। उद्योग बंद हो रहे हैं, लोगों की आमदनी घट रही है। सरकारी भर्तियों को रद्द किया जा रहा है। युवा रोजगार के बिना ओवरएज हो रहे हैं, लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है।
पेपर लीक व नौकरियों में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड स्थापित हो चुके
हैं। सबसे प्रतिष्ठित एचसीएस तक की परीक्षा में पास कराने के खुलेआम ठेके लिए जा
रहे हैं।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के गलत प्रबंधन
के कारण ही प्रदेश महंगाई में देश में पहले स्थान पर पहुंचा है। इससे पता चलता है
कि सरकार का किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं बचा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
के आंकड़े बताते हैं कि देश में महंगाई दर 6.01
प्रतिशत है, जबकि
हरियाणा में 7.23
प्रतिशत है। इससे पता चलता है बेरोजगार हो चुके लोगों के सामने जल्द ही रोटी का
संकट खड़ा होने वाला है।