Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rewari- फ़्री में कपड़े नही दिए तो दुकानदार की कर दी पिटाई, CCTV कैमरे में हुई कैद वारदात

दहशतगर्दी



रेवाड़ी / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

हरियाणा के रेवाड़ी मे क्‍्या पुलिसवालो का खौफ नही है, गुनाहो का शहर बनता जा रहा है, रेवाड़ी शहर में सरेआम दहशतगर्दी होने लगी है। ब्रास मार्केट में कपड़ा व्यापारी ने बदमाशों को मुफ्त में कपड़े नहीं ले जाने दिए तो उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया। 15-20 बदमाशों ने दुकान पर बैठे हुए कपड़ा व्यापारी दोनों सगे भाईयों को पीट पीटकर लहु लुहान कर डाला। वारदात को अंजाम देने के साथ ही बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। देर शाम साढ़े सात बजे ही हुई इस वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची सेक्टर तीन चौकी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। वहीं ब्रास मार्केट के दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि मार्केट तभी खुलेगी जब बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

करनावास गांव निवासी पवन कुमार और जयभगवान दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाईयों ने ब्रास मार्केट में जेबी कलेक्शन के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली हुई है। जयभगवान के अनुसार देर शाम को करीब साढ़े 7 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आए। युवकों ने कपड़े दिखाने को कहा। कपड़े पसंद करने के बाद युवक बिना पैसे दिए ही उन्हें लेकर जाने लगे। उन्होंने युवकों को पैसे देने के लिए कहा तो एक युवक ने कहा कि वह भिवाड़ी का गुर्जर है और दूसरे ने कहा कि वह रेवाड़ी का गुर्जर है। 

उन्होंने धमकी दी कि वह बदमाश है, या तो कपड़े दे दो वरना अपने साथियों को बुला लेंगे। व्यापारी भाई बदमाशों की धमकी से डरे नहीं और कपड़े देने से साफ तौर पर मना कर दिया। इसके बाद बदमाश वहां से चले गए और कुछ देर के बाद आटो और गाड़ियों में सवार होकर करीब 15-20 लोग युवक हाथों में लाठी व बेसबाल के डंडे लेकर पहुंचे। बदमाशों ने दुकान में घुसकर दोनों भाईयों पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने दोनों भाईयों को बुरी तरह से पीटा। पवन कुमार के तो सिर में इतने वार किए कि वह लहुलुहान हो गया। वहीं जयभगवान के भी दोनों हाथों पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए गए। वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर तीन चौकी प्रभारी अजय कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। दुकानदारों ने पुलिस को चेतावनी दे डाली है कि जब तक बदमाश नहीं पकड़े जाएंगे वह मार्केट नहीं खोलेंगे। व्यापारियों ने कहा कि इस तरह से तो ब्रास मार्केट में कारोबार करना ही मुश्किल हो जाएगा। ब्रास मार्केट में यह कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पूर्व भी मार्केट में कई दुकानदारों के साथ लूटपाट हो चुकी है। बदमाश यहां दुकानदारों पर हमला कर चुके हैं। मार्केट में हर रोज करोड़ों रुपये का लेन देन होता है। इसके बावजूद भी पुलिस सुरक्षा न के बराबर है। घटना होने के बाद कुछ दिन तो पुलिस की निगरानी रहती है लेकिन इसके बाद फिर व्यापारियों की सुरक्षा राम भरोसे छोड़ दी जाती है। शाम साढ़े सात बजे ही वारदात का हो जाना साफ जाहिर करता है कि बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है और पुलिस किस कदर लापरवाह।

और ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh 
NEWS Desk 

Chandigarh 



















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads