विकास कार्यो की समीक्षा
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त एवं जिला विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के कान्फ्रेस हाल में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, जिला योजना अधिकारी सचिन परूथी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, नगरनिगम के कार्यकारी अभियंता लक्ष्मी चंद चौहान, जगाधरी के बीडीपीओ दिनेश शर्मा, सढौरा के बीडीपीओ भजन लाल, सरस्वती नगर के बीडीपीओ राजन कुमार, जेई जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में चल रहे विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए ठोस कदम उठाए और विकास कार्यो में तेजी लाए ताकि जनता को इनका शीघ्र लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि जिला के विकास कार्यो को पूरा करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर उसका निवारण करें। सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बंधित विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी तथा उपायुक्त महोदय को आश्वासन दिया कि समय पर सभी कार्यो को पूर्ण कर लिया जाएगा।