हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के बैच का प्रशिक्षण शिविर
यमुनानगर | NEWS - इंस्टिटयूट आफॅ होटल मैनेजमेंट, भम्भौली में हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कुरूक्षेत्र, अम्बाला एवं यमुनानगर के गठित स्वयं सहायता समूह के बैच का प्रशिक्षण दिया जिसके अंतर्गत 30 महिला समूह के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के पापड़ एवं बडिय़ां बनाने का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलता पूर्वक समापन के अवसर पर इंस्टिटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में नवीन कुमार आहुजा एचसीएस मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, यमुनानगर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ममता शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अंबाला और दविंदर शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, यमुनानगर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रोतसाहित करते हुए प्रमाण पत्र बांटे तथा उनको सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि ऐसे रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम करने से भविष्य में महिलाओं के लिए सफलता के मार्ग खुलते हैं।

मुख्य अतिथि ने प्रिंसिपल भानु विग की इस प्रकार के कार्यक्रम का संचालन करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि महिलायें हुनरमंद तो है बस कमी है तो सही मार्गदर्शन एवं उचित प्रशिक्षण की, और इसी कमी को दूर करने में आप के मार्गदर्शन में इंस्टिटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्रिंसिपल भानू विग ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होने बताया कि इस से पहले भी लगभग 80 महिलाओं को बेकरी व कन्फेक्शनरी का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर चुके है और विश्वास दिलाया कि आगे भी हम समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमेशा ऐसे ही तत्पर रहेगे। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण को लेकर महिलाओं में जो गम्भीरता व लगन है वह कबीले तारीफ है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमो में महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग ले तथा निम्र स्तर से व्यवसाय शुरू करके अपने हुनर से उसे उचाइयां तक लेकर जाए, और अपने जैसी दूसरी महिलाओं के लिए भी एक मिसाल कायम करें। इस अवसर पर मोहन लता खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक व मीनू गुप्ता क्लस्टर समन्वयक एवं संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे।