बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे मे किया जागरूक
यमुनानगर | NEWS - उत्थान संस्थान की चाइल्ड लाइन की टीम ने दड़वा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ ओपन हाउस का कार्यक्रम आयोजित किया। ओपन हाउस कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य हनी ने वहां उप्पस्थित सभी बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे देश का भविष्य है यदि बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे, तो हमारा देश एवं राष्ट्र मजबूत नहीं होगा। बच्चों को कभी भी अपने घर से नाराज होकर नहीं जाना चाहिए। बच्चों को बंधुआ बनाकर मजदूरी के लिए लेजाया जाता है। बाल श्रमिक में लिप्त बच्चों को मुक्त करवाने के लिए एवं मेडिकल सुविधा दिलाने, शिक्षा से वंचित बच्चों, बाल व्यापार की स्थिति में, घर से भागे हुए बच्चे, बाल विवाह की परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल कर सूचित कर सकते है। चाइल्डलाइन के डायरेक्टर डॉ अंजू बाजपई ने कहा की किसी अनाथ, दिव्यांग, शोषण के शिकार, घर से भागे बच्चे, मानसिक रूप से परेशान, लावारिस घूमते बच्चे को देखें तो तुरंत 1098 टोल फ्री नंबर के माध्यम से इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दें।
चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली ने बच्चो को साइबर क्राइम के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं को मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी के बारे में जागरूक किया । उन्हें किसी भी तरह के अनजाने फोन कॉल के बहकावे में आकर व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करने को कहा। स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान बताए। नशा सेवन को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापकगण ने चाइल्डलाइन टीम का स्वागत किया और चाइल्डलाइन के कार्यों की सरहना करते हुए कहा की आज के समय में बच्चो के अधिकारो को लेकर समाज के सभी लोगों का जागरूक रहना बहुत जरूरी है। जिससे बच्चो को उनके अधिकार दिलवाए जा सके। इस दौरान कार्यकर्म में स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
READ ALSO - Yamunanagar - आपराधिक गतिविधिओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस का सीलिंग प्लान
WATCH ALSO -