Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- नगरपालिका, समालखा का विस्तार करने के लिए चार गावों नामत

नगरपालिका, समालखा का विस्तार करने के लिए चार गावों नामत पट्टी कल्याणा, पावटी, किवाना तथा म्राना गांवों को नगरपालिका, समालखा की सीमा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव है !



चंडीगढ़ / 𝐂𝐢𝐭𝐲l𝐢𝐟𝐞h𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.𝐂𝐨𝐦

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बजट सत्र के दौरान सदन को अवगत कराया कि नगरपालिका, समालखा की सीमा का विस्तार करने बारे मामला सरकार के विचाराधीन है।

गुप्ता आज यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक धर्म सिंह छौक्कर द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे... उन्होंने बताया कि नगरपालिका, समालखा का विस्तार करने के लिए चार गावों नामत: पट्टी कल्याणा, पावटी, किवाना तथा म्राना गांवों को नगरपालिका, समालखा की सीमा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव है। इसके लिए उपायुक्त पानीपत तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से निरन्तर बैठकें की जा रही हैं। उपायुक्त की रिपोर्ट मुख्यालय पहुंचने पर आगे की कार्यवाही कर जल्द की इनके विकास का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

नगर निगम रोहतक में कान्हेली रोड पर स्थित डेयरी कॉम्प्लेक्स में सडक़, नाली, सीवरेज सिस्टम तथा पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भारत भूषण बत्तरा द्वारा पूछे गए अन्य प्रश्न के उत्तर में... डा. कमल गुप्ता ने बताया कि नगर निगम रोहतक के डेयरी कॉम्प्लेक्स में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 4.5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के कार्य आवंटित किए गए हैं जिन पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि डेयरी परिसर में 251 भूखंड आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 82 डेयरी मालिकों को स्थानांतरित कर दिया गया है। शेष डेयरी मालिकों को शीघ्र ही स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।



पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह से दोपहर बजे तक पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सीलिंग प्लान के आदेश जारी किए. स्वयं पुलिस अधीक्षककलानौरजठलानारादौरयमुनानगरजगाधरीमधु चौंककन्हैया चौंक व कमानी चौंक का दौरा करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने के दिशा-निर्देश दिए. अग्रसेन चौंक पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत स्थाई नाके लगाए गए हैं.. 

नाहड़- कनीना मार्ग पर सिथत कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के कैम्प कार्यालय में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इससे पहले नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष निशांत यादव ने मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला.. 

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए बताया कि अमीश गुप्ता नाम के व्यक्ति ने दिसंबर 2019 में गीता जयंती कार्यक्रम में सबके खाने का इंतजाम किया था. उनका 12 लाख से ज्यादा का बकाया बिल इस सरकार ने जब नहीं दिया तो मजबूरन उनको इच्छामृत्यु की मांग करनी पड़ी. इसी प्रकार कुरुक्षेत्र जिले की परेशान जनता कई परेशान व्यापारी भी मिले जो बता रहे थे ये सरकार उनका बकाया बिल नहीं दे रही है..




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads