𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐑𝐨𝐚𝐝𝐰𝐚𝐲𝐬
आज रात 12 बजे के बाद कर्मचारी डिपो गेट पर तालाबंदी करके बैठ जाएंगे…!!
हरियाणा में पूरे दो दिनों तक बसों का चक्का जाम रहेगा। दरअसल, 28 और 29 मार्च को रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी। ऐसे में इस दिन यात्रा करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
वहीं, हड़ताल को देखते हुए प्रदेश की मनोहर सरकार ने सभी रोडवेज डिपो में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही सभी जिलाधीश ने 28 मार्च से 29 मार्च तक बस स्टैंड की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी है।
मांग को पूरा नहीं किया गया तो राज्य प्रधान नेता जयवीर के मुताबिक हरियाणा में करीब 2600 रोडवेज बसें हैं और सभी का चक्का जाम रहेगा। हमारी सभी यूनियन की कोशिश रहेगी कि रोडवेज की कोई भी बस डिपो के गेट से बाहर न निकले। फिलहाल सरकार से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार बातचीत करना भी चाहेगी तो भी नहीं की जाएगी। आज तक कई दौर की वार्ता हुई सहमतियां बनीं, लेकिन किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग ने सभी जिले के रोडवेज महाप्रबंधकों की ड्यूटी लगा दी है। ताकि रोडवेज बसों के संचालन में कोई परेशानी न आए। इसके लिए रोडवेज महाप्रबंधकों ने डीसी और एसपी को पत्र लिखकर डिपो परिसर में पुलिस तैनात करने की भी मांग की है। साथ ही जिस रूट पर बसें भेजी जानी है उन रूट की लोकेशन प्रशासन ने रोडवेज अधिकारियों से ले ली है।