Type Here to Get Search Results !

ad

Ladwa- सरकार जरूरतमंदों के अपने घर के सपने को साकार करने का कर रही है काम

सांसद नायब सिंह सैनी व पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने लाभार्थियों को वितरित की घरों की चाबियां, आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर नपा लाडवा ने आयोजित किया कार्यक्रम, सांसद ने पात्र लोगों के घरों का भ्रमण कर मिठाई खिलाकर दी बधाई !

लाडवा / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी के 𝟕𝟓 वर्ष पूर्ण होने के अमृत महोत्सव के दौरान वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक अपने घर होने के सपने को साकार करने की तरफ सरकार तेजी के साथ अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही है। इस अमृत महोत्सव की ही कड़ी में लाडवा उपमंडल के लोगों के अपना घर होने के सपने साकार हो गए है। कार्यक्रम के दौरान सांसद नायब सिंह सैनी और प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने योजना के पात्र लोगों को अपने हाथों से घरों की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम के उपरांत सांसद नायब सिंह सैनी, प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, नगर पालिका लाडवा की पूर्व चेयरमैन साक्षी खुराना सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने पात्र लोगों के घरों का भ्रमण किया और इस दौरान लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। 

सांसद नायब सिंह सैनी मंगलवार को लाडवा नगर पालिका की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और अपना संदेश दिया। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार आमजन को सभी की चिंता करने वाले देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मिले है। इस देश और प्रदेश में सरकार ने संकल्प लिया किया वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक हर व्यक्ति के सपनों के घर को साकार करने का काम किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया। इस योजना के तहत ही लाडवा के लोगों के अपना घर होने के सपनों को साकार किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाडवा में कई लोगों के घर देखने का अवसर मिला और इन लोगों के घर देखने के बाद मन गद-गद हो गया, क्योंकि इन लाभार्थियों ने अपना सपनों का घर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए और सरकार की मदद से सुविधाजनक मॉडर्न हाउस बनकर तैयार हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही मायने में देश से गरीबी दूर करने, कोरोना काल में लोगों की हर संभव सहायता करने और लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अधिक से अधिक और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाने के कार्य को किया। इतना ही नहीं किसानों की फसलों को न्यूनतम निर्धारित मूल्य पर खरीदने तथा किसानों और मजदूरों की हर वक्त चिंता करने वाली सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाने का काम किया। केंद्र व राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलकर काम कर रही है और हर जरूरतमंद व्यक्ति की हर संभव मदद की जा रही है।

प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से लाडवा लोगों के अपना घर होने के सपने साकार हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को 𝟐 लाख 𝟓𝟎 हजार रुपए की ग्रांट दी जाती है। यह राशि उन लोगों को दी जाती है, जिनके मकान कच्ची कडियों वाले है। यह राशि 𝟑 किस्तों में दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से अपने घर के सपने को साकार करने के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। आयुष्मान योजना से प्रार्थी 𝟓 लाख रुपए तक की राशि का इलाज निशुल्क करवा सकता है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम विनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

अब तक 493.50 लाख की राशि की जा चुकी है जारी

एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि नगर पालिका लाडवा की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक कुल 𝟒𝟗𝟑 लाख 𝟓𝟎 हजार रुपए की राशि पात्र लोगों को जारी की जा चुकी है। इस राशि में से पहली किस्त के रूप में 𝟐𝟏𝟕 लाभार्थियों को 𝟐𝟏𝟕 लाख, दूसरी किस्त के रूप में 𝟏𝟖𝟖 लाभार्थियों को 𝟏𝟖𝟖 लाख और तीसरी किस्त के रूप में 𝟕𝟖 लाभार्थियों को 𝟏𝟓𝟔 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार योजना के तहत मकान के नव-निर्माण व रिपेयर के लिए पहली किस्त के रूप में 𝟗 लाभार्थियों को 𝟓 लाख 𝟒𝟎 हजार, दूसरी किस्त के रूप में 𝟏𝟖𝟖 लाभार्थियों को 𝟑 लाख 𝟖𝟖 हजार और तीसरी किस्त के रूप में 𝟏𝟓𝟔 लाभार्थियों को 𝟏 लाख 𝟓𝟎 हजार रुपए की राशि सहित कुल 𝟒𝟗𝟑 लाख 𝟓𝟎 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। 



हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत का लाभ उन सभी परिवारों को देने का फैसला किया हैजिनके परिवार की वार्षिक आय 𝟏.𝟖𝟎 लाख रुपये से कम है और जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) के आंकड़ों में शामिल नहीं हैंहरियाणा सरकार के इस फैसले का तहे दिल से आभार जताते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लालस्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार जताया..




 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Casino Slots Provider Review - JTM Hub
    Casino Slots Provider Review. Find 군포 출장샵 out the key criteria 양주 출장안마 to make a casino game from 보령 출장안마 a slot machine 속초 출장샵 in your country. · Make a 충청북도 출장샵 deposit and get

    ReplyDelete




 

ads