Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

NEWS Desk- Haryana State Vigilance Bureau: 11 सरकारी कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की सिफारिश

10 रिश्वतखोरों को भी घूस लेते रंगे हाथ किया काबू !


न्यूज़ डेक्स / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने फरवरी 𝟐𝟎𝟐𝟐 के दौरान की गई चार जांचो में 𝟒 राजपत्रित अधिकारियों, 𝟕 अराजपत्रित अधिकारियों और 𝟕 निजी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की सिफारिश की है। इसके अतिरिक्त, दो अन्य जांच में 𝟐 राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है।

विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इसी अवधि के दौरान एक राजपत्रित अधिकारी सहित 𝟏𝟎 सरकारी कर्मियों को 𝟏𝟎𝟎𝟎 रुपये से 𝟏.𝟒𝟎 लाख रुपये तक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायत के आधार पर ब्यूरो ने दो अन्य सरकारी कर्मियों पर भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

फरवरी में की गई गिरफ्तारियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर निगम, फरीदाबाद में तैनात अधीक्षण अभियंता रवि शर्मा और लेखाकार रविशंकर दोनों को 𝟏.𝟒𝟎 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जबकि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, फरीदाबाद में वजन एवं माप अनुभाग में तैनात राजबीर सिंह निरीक्षक को 𝟔𝟎,𝟎𝟎𝟎 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफतार किया।

इसी प्रकार, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पलवल के शाखा प्रबंधक उजेंद्र सिंह को 𝟐𝟓,𝟎𝟎𝟎 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। फरीदाबाद जिले में तैनात डीएचबीवीएन के लाइनमैन मान सिंह को 𝟐𝟔,𝟎𝟎𝟎 रुपये की रिश्वत लेते और हरियाणा रोडवेज, जींद के नाजर क्लर्क श्री भगवान को 𝟏𝟎 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। कैथल में थाना चीका के पद पर तैनात इंस्पेक्टर जयवीर और हरिओम एएलएम डीएचबीवीएन पलवल को पांच-पांच हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया।

प्रवक्ता ने बताया कि सेंट्रल फरीदाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर जय चंद को 𝟏𝟎 हजार रुपये लेते और गुरुग्राम नगर निगम के सर्वेयर अंशु पराशर को 𝟐𝟎𝟎𝟎 रुपये की रिश्वत लेते काबू किया गया।

फरवरी में ब्यूरो द्वारा तीन विशेष/तकनीकी जांच रिपोर्ट भी सरकार को सौंपी गई, जिसमें तीन राजपत्रित अधिकारियों व दो अराजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश करते हुए संबंधित एजेंसी से 𝟏𝟔 लाख 𝟖𝟒 हजार रुपये से अधिक की राशि की वसूली के लिए कहा गया। 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads