बच्चों के माता-पिता की: प्रधानमंत्री से अपील कर रहे है कि जल्द उनके बच्चों की वतन वापिस लाया जाए !
सिरसा / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦
यूक्रेन के खारकीव में रूसी सेना द्वारा हमले तेज करने के बाद
तनाव बढ़ गया। जिसके बाद खारकीव में फंसे सिरसा के बच्चों के माता-पिता की चिंता
बढ़ गई। सभी अभिभावक सिरसा के डीसी कार्यालय पहुंचे और यहां से केंद्र सरकार और
प्रधानमंत्री से अपील कर रहे है कि जल्द उनके बच्चों की वतन वापिस लाया जाए।
परिजनों का कहना है कि सरकार बच्चों को रूस के रास्ते निकाले। सभी अभिभावक डी सी कार्यालय में बने सी टी एम
ऑफिस के बाहर खड़े रहे।
गौरतलब है कि यूक्रेन के खारकीव में सिरसा जिला के 8 बच्चे फंसे हैं। रूसी सेना द्वारा खारकीव में लगातार हमले किये जा रहे है, जिससे परिवार के लोगो मे चिंता बढ़ गयी है। अभिभावक चंद्र प्रकाश ने कहा कि हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारे बच्चे इस वक्त बड़ी मुसीबत में हैं। वहां पर रूसी सेना द्वारा हमले तेज कर दिए हैं। बॉर्डर तक पहुंचने के लिए उन्हें न तो कोई ट्रेन मिल रही है। न ही बस मिल रही है। हम केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हैं, कि हमारे बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित इंडिया लाया जाए।