अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
रादौर।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जिले से तीन कार्यकर्ताओं को
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्हें यह जिमेंवारी कुरुक्षेत्र
में चल रहे प्रांत अधिवेशन में अधिवेशन प्रमुख अभय यादव ने सौंपी।
जिनमें रादौर नगर मंत्री प्रियांशु कांबोज, यमुनानगर नगर मंत्री सागर व जगाधरी नगर छात्रा प्रमुख नंदिनी का नाम शामिल है। अभय यादव ने बताया कि कुरुक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में एबीवीपी का प्रांत अधिवेशन 1 अप्रैल से शुरू हुआ है। जहां पूरे प्रांत के कार्यकर्ता शामिल हो रहे है। अधिवेशन में परिषद की आगामी योजना और पिछले वर्ष किए गए कार्यों पर विचार विमर्श हुआ और उसके बाद नवीन प्रांत कार्यकारिणी के दायित्वों की घोषणा हुई।
नवनियुक्त सदस्य प्रियांशु कांबोज ने कहा कि संगठन की ओर से जो जिमेंवारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेगें और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेगें। इस अवर पर सीतराम केसरी, मोहित, नितिश, लक्ष्मी, आशीष, अजय आदि उपस्थित रहे।