Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak- पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में लाया गया प्रस्ताव सिर्फ राजनीतिक जुमला: हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐭𝐞𝐫𝐦𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐨𝐥𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐩𝐚𝐬𝐬𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐕𝐢𝐝𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐚𝐛𝐡𝐚 𝐫𝐞𝐠𝐚𝐫𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐚𝐬 𝐚 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐭𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐣𝐮𝐦𝐥𝐚. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐰𝐚𝐬, 𝐢𝐬, 𝐚𝐧𝐝 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐧𝐨 𝐨𝐧𝐞 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐚𝐥𝐥𝐨𝐰𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐡𝐚𝐫𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐚𝐫𝐞 𝐰𝐢𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐚𝐧𝐲 𝐬𝐚𝐜𝐫𝐢𝐟𝐢𝐜𝐞 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐨𝐭𝐞𝐜𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞, 𝐢𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐥𝐞𝐚𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐏𝐚𝐝𝐲𝐚𝐭𝐫𝐚 𝐨𝐫 𝐚𝐧𝐲 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐬𝐭𝐞𝐩 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐞𝐥𝐟𝐚𝐫𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞. 


रोहतक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब सरकार द्वारा चंडीगढ़ को लेकर विधानसभा में पास किए गए प्रस्ताव को राजनीतिक जुमला करार दिया है। हुड्डा का कहना है कि चंडीगढ़ हरियाणा का था, है और रहेगा। वो प्रदेश के हितों से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे। चाहे पदयात्रा करनी पड़े या इसके लिए चाहे हमें कोई भी कड़े से कड़ा कदम उठाना पड़े, हम इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।

 हाइलाइट्स

पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में लाया गया प्रस्ताव सिर्फ राजनीतिक जुमला- हुड्डा 

चंडीगढ़ हरियाणा का था, है और रहेगा- हुड्डा

हरियाणा के हित से नहीं होने देंगे खिलवाड़- हुड्डा

हम प्रदेशहित में हर कुर्बानी देने के लिए है तैयार- हुड्डा

राजधानी व पानी के मुद्दे पर सभी दलों को एकजुटता दिखानी होगी- हुड्डा

सभी पार्टियों को स्पष्ट करना चाहिए अपना स्टैंड- हुड्डा

पेट्रोल-डीजल के बाद बिजली के रेट में बढ़ोतरी करना गरीब व मध्यम वर्ग विरोधी फैसला- हुड्डा

हमारी सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त और मध्यम वर्ग को किफायती रेट पर मिलेगी बिजली- हुड्डा

हमारी सरकार बनने पर बहाल की जाएगी पुरानी पेंशन स्कीम- हुड्डा

बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक, किसी को भी नहीं बख्शा- हुड्डा

इस सरकार ने सभी वर्गों के खिलाफ लिए फैसले- हुड्डा

इस सरकार के रोम रोम में बसा है भ्रष्टाचार- हुड्डा

हुड्डा आज रोहतक में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेशहित में सभी राजनीतिक दलों को एकजुटता दिखानी होगी और सभी दलों को इस मसले पर अपनी राय स्पष्ट करनी होगी। क्योंकि पंजाब के साथ सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि एसवाईएल के पानी और हिंदीभाषी क्षेत्रों को लेकर भी विवाद है। ऐसे में सभी को प्रदेश के अधिकारों की पैरवी मजबूती से करनी होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मसले पर चर्चा के लिए सोमवार को उन्होंने दिल्ली में हरियाणा भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री से मुलाकात समेत तमाम रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले भी एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने की मांग को लेकर सभी दलों के नेता राष्ट्रपति से मिल चुके हैं। लेकिन अब तक इस मसले पर प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है। ऐसे में प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री से वक्त मांगना चाहिए।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने लगातार बढ़ती महंगाई पर भी गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच डीएपी के रेट और हरियाणा में सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का फैसला करके गरीब व आम आदमी पर दोहरी मार मारी है। जबकि हरियाणा की जनता पहले से ही देश में सर्वाधिक महंगाई झेल रही है।

हुड्डा ने ऐलान किया कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब आदमी को मुफ्त और मध्यमवर्ग को किफायती दरों पर बिजली मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार बनने पर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को भी बहाल किया जाएगा।

Addressing a press conference in Rohtak today, he said that all political parties will have to show solidarity in the interest of the state and all parties will have to clarify their opinion on this issue. “There is a dispute with Punjab not only over the capital but also over Hindi speaking areas and water from the SYL. In such a situation, everyone will have to strongly defend the rights of the state,” he said.

The Leader of Opposition said he has called a meeting of the Congress Legislature Party at Haryana Bhawan in Delhi on Monday to discuss the issue. “In the meeting, all the strategies including meeting with the President or the Prime Minister will be discussed. Even before this, the leaders of all the parties have met the President to demand the implementation of the Supreme Court's decision on SYL we have not been able to meet the Prime Minister on this issue till now. The state government should ask the Prime Minister for time,” he said.

The former Chief Minister has also expressed deep concern over the ever-increasing inflation and said in the midst of ever-increasing prices of petrol and diesel, the DAP rate and the government in Haryana have hit a double whammy on the poor and common man by deciding to increase the electricity rates. “All this when the people of Haryana are already facing the highest inflation in the country,” he added.

Hooda announced that if the Congress government is formed in future, electricity will be provided free to the poor and at affordable rates for the the middle class. He also reiterated that the old pension scheme of the employees will also be restored, if his government is formed.

He said that the BJP and the BJP-JJP government have taken anti-people decisions in their entire tenure. “This government has neither spared the elderly nor the children. This government has decided to cut pension of the elderly and abolish Rule 134A, which provided good education to poor children. “This is a wholly anti-people government. Corruption has seeped into every pore of this government,” he said.

उन्होंने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ जनविरोधी फैसले लिए हैं। इस सरकार ने ना बुजुर्गों को बख्शा और ना ही बच्चों को। इस सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन काटने से लेकर गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले नियम 134ए को खत्म करने का फैसला लिया है। इसलिए यह पूर्णताः जनविरोधी सरकार है। इस सरकार के रोम-रोम में भ्रष्टाचार बसा है। 



















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads