सावधान: अगर आप भी नवरात्रों में व्रत रखते हैं और व्रत में कुट्टू का आटा खाते है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि यमुनानगर जिले से नवरात्रों में कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों में फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत सामने आई है !
नवरात्र आते ही लोग व्रत रखते हैं और
व्रत का आटा भी बाजार में बेचा जाता है लेकिन पिछले कई सालों से व्रत का आटा खाने
से बीमार होने के मामले सामने आ रहे हैं। नवरात्रों के पहले ही दिन यमुनानगर में
दर्जनों लोग व्रत का आटा खाकर बीमार हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
कुछ लोगों की हालत तो ज्यादा खराब बताई जा रही है। लोगों में इस बात को लेकर रोष
भी देखने को मिल रहा है कि जिस प्रकार से लोगों की जिंदगीयों के साथ हर बार
खिलवाड़ होता है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
यमुनानगर की आजाद नगर, शास्त्री कॉलोनी के साथ अन्य क्षेत्रों से भी मामला सामने आया है जहां लगभग तीन दर्जन लोग बीमार हुए हैं। जिन को बुरी तरह से उल्टी व दस्त और इन्फेक्शन सामने आया है, जिन का इलाज यमुनानगर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
हो सकता है कि यह आटा पुराना हो जा फिर भी मिलावटी हो जिसके वजह से लोगों को यह दिक्कत आई है। अब लोगों में रोष भी देखने को मिल रहा है कि हर बार ही ऐसे मामले सामने आ रहा हैं। ऐसे लोगों पर सबंधित विभाग और जिला प्रशासन सख्त एक्शन क्यों नहीं लेता है।
शास्त्री कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी भाभी और उसके भतीजे के साथ घर पर काम करने वाली महिला ने भी यह आटा खाया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी ऐसी ही हुआ था और लोग थोड़े से मुनाफे के लिए लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए।
वही, शशिराज हड़ताल के डॉक्टर ने बताया कि दोपहर में जैसे ही लोगों ने व्रत वाले आटे की रोटी खाई है। तभी से ही उनके पास मरीज आने शुरू हुए हैं और सब को एक जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। जिन का इलाज किया जा रहा है। उनके पास आए एक मरीज की हालत ज्यादा खराब थी जिसको अन्य हस्पताल रेफर कर दिया गया है।