Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Karnal- जश हत्याकांड: एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित

यश की चाची अंजलि ने आईलेट्स में सात बैंड लिए हैं. वह विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे !

जो बात ऊपर के अधिकारी कह रहे हैं. वह नीचे वाले अधिकारियों से मेल नहीं खा रही !



करनाल।। जश मर्डर केस में पुलिस द्वारा हत्या का आरोप अंजलि पर साबित करने के बाद परिजनों और ग्रामीणों का पुलिस से विश्वास उठ गया है। परिजनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज से सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही करनाल पुलिस के खिलाफ 14 अप्रैल को करनाल शहर में आंदोलन की तैयारी की है।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि जश हत्याकांड में अब एसआईटी का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एएसपी हिमाद्री कौशिक को सौंपा गया है। एसआईटी में सीआईए-1 और 2 की तीन टीमें कार्य कर रही हैं। वहीं पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए एफएसएल से कुछ रिपोर्ट प्राप्त हुई है और कुछ रिपोर्ट प्राप्त होनी बाकी है। गिरफ्तार आरोपी महिला से पूछताछ के दौरान जो भी बातें सामने आई हैं। एफएसएल की सभी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

वही, जो बात ऊपर के अधिकारी कह रहे हैं. वह नीचे वाले अधिकारियों से मेल नहीं खा रही। ऊपर वालों पर विश्वास करें या नीचे वालों पर विश्वास करें। अंजलि को मेंटल कहने की तो अंजलि कि कहीं भी कोई दवा दिमाग की नहीं चल रही। कोई इलाज नहीं चल रहा। मेंटल लेडीज़ आईलेट्स में सात बैंड लिए हैं, वह विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे। यह बातें हमारी समझ से बाहर है।

वहीं, गांव के सरपंच ने कहा कि कल हमारी पुलिस अधीक्षक से बातचीत हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने हमें कहा था, कि कल पूरे मामले को आप लोगों के सामने स्पष्ट कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक क्या बताएंगे…  यह हमें नहीं पतापर अभी तक की कार्रवाई में हम संतुष्ट नहीं हैगांव की संतुष्टि नहीं हैक्या होगा क्या नहीं होग। यही मामला समझ नहीं आ रहा। पहले तार राजेश के घर से लेकर गए। अब अंजलि के घर से लेकर गए। यहीं मामला कंफ्यूज कर रहा है।

बच्चे का चेहरा देखकर भी नहीं आई दया..

आप को बतादें कि गांव कमालपुर रोड़ान से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए पांच वर्षीय जस का शव बुधवार सुबह घर के साथ लगते पड़ोसी के पशुओं के बाड़े की छत से मिला है। पांच वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले में महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले मृतक के परिजनों ने परिवार के ही सदस्यों पर हत्या का संदेह जताया था। दूसरी ओर मासूम ही हत्या से गांव में माहौल गमगीन है।

 हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 5 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं..

गर्मी का सीजन हर साल आता हैलेकिन इसके लिए पहले से तैयारी न करना सरकार का जनविरोधी नजरिया दिखाता है. गर्मी की शुरुआत में ही पूरे प्रदेश में बिजली कटों से हाहाकर मचा है तो आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं..












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads