मनोचिकित्सकों का सामना करेगी आरोपी अंजली, होगी काउंसलिंग
करनाल।। गांव कमालपुर रोड़ान के पांच वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया द्वारा गठित एसआईटी टीम ने आरोप में सास बहू को भी गिरफ्तार किया गया है।
जश हत्या के मामले में अब मनो चिकित्सकों का बोर्ड आरोपी अंजली की काउंसलिंग करेगा। चिकित्सकों का बोर्ड उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी देखेगा। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि वारदात के दौरान अंजलि के दिमाग में क्या चल रहा था और उसकी मनोदशा कैसी थी।
जश हत्या के मामले में 9 अप्रैल को पहली आरोपी महिला अंजलि पत्नी विकास को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड की अवधि खत्म होने के पश्चात दोबारा माननीय न्यायालय में पेश अदालत करके आरोपी अंजली को दोबारा दो दिन के रिमांड पर लिया है।
एएसपी इन्द्री हिमाद्री कौशिक के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने दो महिला आरोपियों धनवंती पत्नी राजेश और सौरनदे पत्नी मुल्तान वासियान गांव कमालपुर रोडान को 13 अप्रैल गिरफ्तार किया है। दोनों महिला आरोपियों को आज (14 अप्रैल) माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपी अंजलि से भी गहनता से पूछताछ जारी है और आज गिरफ्तार दोनों आरोपियों से भी रिमाण्ड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। दोनों महिला आरोपियों के संबंध में जांच में यह खुलासा हुआ है कि दोनों ने सबूत मिटाने के लिये बच्चे के शव को अपनी छत से दूसरे के शैड पर फेंक दिया था।