𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐒𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲, 𝐒𝐚𝐧𝐣𝐞𝐞𝐯 𝐊𝐚𝐮𝐬𝐡𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐠𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐌𝐮𝐥𝐭𝐢 𝐌𝐨𝐝𝐚𝐥 𝐋𝐨𝐠𝐢𝐬𝐭𝐢𝐜 𝐇𝐮𝐛 𝐢𝐬 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐞𝐝 𝐚𝐭 𝐍𝐚𝐧𝐠𝐚𝐥 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲 (𝐌𝐚𝐡𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚𝐠𝐚𝐫𝐡) 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐚𝐫𝐞𝐚 𝐨𝐟 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝟗𝟎𝟎 𝐚𝐜𝐫𝐞𝐬 𝐚𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐚𝐫𝐠𝐞𝐬𝐭 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐠𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐋𝐨𝐠𝐢𝐬𝐭𝐢𝐜 𝐇𝐮𝐛 𝐢𝐧 𝐍𝐨𝐫𝐭𝐡 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚. 𝐇𝐞 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐞𝐱𝐩𝐞𝐝𝐢𝐭𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐨𝐟 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐛𝐲 𝐃𝐅𝐂𝐂𝐈𝐋 𝐭𝐨 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐠𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐌𝐮𝐥𝐭𝐢 𝐌𝐨𝐝𝐚𝐥 𝐋𝐨𝐠𝐢𝐬𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐇𝐮𝐛 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢-𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐃𝐞𝐝𝐢𝐜𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐅𝐫𝐞𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐢𝐝𝐨𝐫.
चंडीगढ़।। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव
कौशल ने कहा कि नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़) में 900 एकड़ से अधिक क्षेत्र में उत्तर भारत में सबसे बड़े इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक हब
के रूप में इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है। इस
इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब को दिल्ली-मुंबई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से
कनेक्ट करने के लिए डीएफसीसीआईएल द्वारा कनेक्टिंग लाइन बनाये जाने के कार्य में
तेजी लाने के निर्देश दिए।
हरियाणा से 246 किलोमीटर की लंबाई के ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर गुजरेंगे, जिनके बनने से एक ओर जहां यातायात में सुगमता होगी तो वहीं यह कॉरिडोर हरियाणा के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देंगे। 1506 किलोमीटर लंबे वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगा और 177 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में बनेगा। इसी प्रकार, 1875 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर गुजरेगा और 72 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में बनेगा।
पिखलानी-साहनेवाल इलेक्ट्रीफाइड सिंगल लाईन पर माल की आवाजाही के लिए 7 स्टेशन बनेंगे और लेवल क्रॉसिंग पर 8 आरओबी तथा 21 आरयूबी बनाये जाएंगे। रेवाड़ी-दाबला सेक्शन पर 2 जंक्शन और 1 नया स्टेशन बनेगा। इसी प्रकार, रेवाड़ी-दादरी सेक्शन पर माल की आवाजाही के लिए 4 स्टेशन बनेंगे। पृथ्ला में गुड्स अपलोडिंग फैसिलिटी बनाई जाएगी। 2.7 किलोमीटर का एलिवेटिड कॉरिडोर भी होगा।
संजीव कौशल आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा से गुजरने वाली फ्रेट कॉरिडोर परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रविंद्र कुमार जैन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से संबंधित जितने भी लंबित मामले हैं, उनको जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को इन परियोजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
हरियाणा से 246 किलोमीटर की लंबाई के ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर गुजरेंगे, जिनके बनने से एक ओर जहां यातायात में सुगमता होगी तो वहीं यह कॉरिडोर हरियाणा के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देंगे। 1506 किलोमीटर लंबे वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगा और 177 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में बनेगा। इसी प्रकार, 1875 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर गुजरेगा और 72 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में बनेगा।
पिखलानी-साहनेवाल इलेक्ट्रीफाइड सिंगल लाईन पर माल की आवाजाही के लिए 7 स्टेशन बनेंगे और लेवल क्रॉसिंग पर 8 आरओबी तथा 21 आरयूबी बनाये जाएंगे। रेवाड़ी-दाबला सेक्शन पर 2 जंक्शन और 1 नया स्टेशन बनेगा। इसी प्रकार, रेवाड़ी-दादरी सेक्शन पर माल की आवाजाही के लिए 4 स्टेशन बनेंगे। पृथ्ला में गुड्स अपलोडिंग फैसिलिटी बनाई जाएगी। 2.7 किलोमीटर का एलिवेटिड कॉरिडोर भी होगा।
संजीव कौशल आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा से गुजरने वाली फ्रेट कॉरिडोर परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रविंद्र कुमार जैन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से संबंधित जितने भी लंबित मामले हैं, उनको जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को इन परियोजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
𝐒𝐚𝐧𝐣𝐞𝐞𝐯 𝐊𝐚𝐮𝐬𝐡𝐚𝐥 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐞𝐫, 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐭𝐨 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐞𝐬𝐬 𝐨𝐟 𝐥𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐜𝐪𝐮𝐢𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐫𝐞𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝟐𝟐𝟎 𝐊𝐕 𝐃𝐂, 𝐀𝐛𝐝𝐮𝐥𝐥𝐚𝐩𝐮𝐫 (𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐆𝐫𝐢𝐝) 𝐚𝐭 𝐉𝐚𝐠𝐚𝐝𝐡𝐫𝐢, 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐨𝐫𝐤𝐬 𝐢𝐧 𝟏 𝐨𝐫 𝟐 𝐝𝐚𝐲𝐬.
𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐁𝐫𝐢𝐝𝐠𝐞 (𝐑𝐔𝐁) 𝐚𝐭 𝐥𝐞𝐯𝐞𝐥 𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠 𝟏𝟎𝟑 𝐢𝐧 𝐇𝐚𝐬𝐚𝐧𝐩𝐮𝐫 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞 𝐨𝐟 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐰𝐚𝐬 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐝𝐢𝐬𝐜𝐮𝐬𝐬𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠. 𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐒𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲 𝐰𝐚𝐬 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐨𝐟 𝐑𝐔𝐁 𝐢𝐬 𝐚𝐥𝐦𝐨𝐬𝐭 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞, 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐬𝐨𝐦𝐞 𝐩𝐚𝐫𝐭 𝐢𝐬 𝐢𝐥𝐥𝐞𝐠𝐚𝐥𝐥𝐲 𝐨𝐜𝐜𝐮𝐩𝐢𝐞𝐝, 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐦𝐨𝐯𝐞 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐦𝐩𝐥𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐨𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐨𝐟 𝐑𝐔𝐁 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞𝐝.
संजीव कौशल ने यमुनानगर के उपायुक्त को निर्देश दिए कि यमुनानगर के जगाधरी में 220 केवी डीसी, अब्दुल्लापुर (पावर ग्रिड) के निर्माण के संबंध में भूमि अधिग्रहण कि बड़े हुए मुआवजा की प्रक्रिया 1 या 2 दिनों में पूर्ण कर लंबित कार्यो को जल्द शुरू किया जाए।
बैठक में यमुनानगर के गांव हसनपुर में लेवल क्रॉसिंग 103 पर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि आरयूबी का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, केवल कुछ भाग पर अवैध कब्जा है, जिसको हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और जल्द ही आरयूबी का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
इसी प्रकार, यमुनानगर के गांव अंगोली और झार चंदाना में लेवल क्रॉसिंग- 106 पर आरओबी के निर्माण के बारे में बताया गया कि इस परियोजना के लिए भूमि ले ली गई है केवल 3 कनाल भूमि की ओर आवश्यकता है, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इस पर संजीव कौशल ने यमुनानगर के उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के समन्वय के साथ भू- मालिकों से जल्द बातचीत कर प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप दिया जाए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) द्वारा वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू रेवाड़ी स्टेशन पर ट्रक ऑन ट्रेन की सर्विस शुरू की गई है। इसके सुचारू संचालन के लिए सुलखा गांव से नचाना गांव तक की सडक़ की मरम्मत का कार्य 3 महीने में पूर्ण करें।
संजीव कौशल ने कहा कि रेवाड़ी- रींगस सेक्शन पर गाँव पाली में बनाए जा रहे आरओबी कि निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आवाजाही सुगम हो सके। इसी प्रकार, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रेवाड़ी - दादरी सेक्शन पर बनाए गए 4 नए स्टेशनों फरीदाबाद, पृथला, मेवात और धारूहेड़ा पर 11 केवी पावर सप्लाई का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।
बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि मेवात के लिए 11 केवी पावर सप्लाई का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा और पृथला के लिए भी टेंडर हो चुका है। बाकी स्टेशनों के लिए भी कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक टी एल सत्यप्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी सी मीणा और यमुनानगर के उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
