भारतीय किसान यूनियन
रादौर।। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े
सदस्यों ने तहसील कार्यालय के कर्मचारियों की कार्रप्रणाली को लेकर रोष जताया और
उनके खिलाफ धरना देते हुए नारेबाजी की। भाकियू सदस्यों का आरोप है कि पिछले एक
सप्ताह से कर्मचारी सर्वर डाऊन होने का बहाना बनाकर यहां आने वाले लोगों को टरका
रहे है।
जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। भाकियू के धरने के बाद विभागीय
अधिकारी हरकत में आए और सर्वर को दरूस्त करवाने की बात कहकर उन्हें शांत किया।
जिसके बाद उन्होनें आश्वासन दिया कि अगर भविष्य में इस प्रकार की स्थिति बनी तो वह
सड़क जाम करेगें।
भाकियू नेता संजू गुंदियाना, कमल दौलतपुर, बलदेव, प्रिंस, ईश्वर टोपरा, संदीप टोपरा, सतीश कुमार, पवन कुमार, जोगिंद्र सिंह व
मोहनलाल इत्यादि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यहां अपने कार्यो के लिए आने वाले
लोगों को सर्वर डाऊन का बहाना बनाकर वापिस लौटाया जा रहा है। कई कई किलोमीटर से
लोग यहां कार्य के लिए आते है और कार्य न होने पर उन्हें निराश होकर वापिस लौटना
पड़ता है। किसी का अगर छोटा सा भी काम हो वह कई कई दिनों तक चक्कर काटने पर विवश
है। सर्वर डाऊन होने की बात केवल एक बहानेबाजी है।
आज जब यूनियन ने यहां धरना दिया
तो उसके कुछ ही देर बाद सर्वर ठीक हो गया। अगर कोई जायज समस्या थी तो इतनी जल्दी
कैसे ठीक हो गई जो कि पिछले एक सप्ताह से ठीक नहीं हो पाई। यह कर्मचारियों की जनता
को परेशान करने की नीति है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर भविष्य में ऐसा हुआ
तो वह सड़क जाम करेगें। जिसकी जिमेंवारी प्रशासन की होगी।


