चढूनी ने बुजुर्ग किसान नेता बाबूराम गुंदियाना को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिह्नं देकर सम्मानित किया.
रादौर।। किसान आंदोलन के दौरान किए गए
सहयोग पर आभार प्रकट करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम
सिंह चढ़ूनी गांव गुंदियाना पहुंचे। इस दौरान चढूनी ने बुजुर्ग किसान नेता बाबूराम
गुंदियाना को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिह्नं देकर सम्मानित किया। इसके
अलावा अन्य किसानों को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया।
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि गांव
गुंदियाना के किसानों का हर आंदोलन में अहम योगदान रहा है। आज सरकारे देश को गुलाम
बनाने की ओर बढ़ रही हैं। जनता पर प्रतिदिन नए नए कानून थोपे जा रहे हैं।
महंगाई की मार, फसलों के आयात पर रोक और पेस्टीसाइड के दाम बढ़ाकर किसान की कमर
तोडऩे का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश को इकट्टा कर बड़ा आंदोलन
लडने की जरूरत है। जिसके लिए किसानों को हर समय तैयार रहना होगा क्योंकि बिना लड़े
कभी अपने अधिकार नहीं मिलते। इस अवसर पर संजू गुंदियाना, गुरदीप, मनदीप रोड छप्पर, संदीप टोपरा, बिटू, प्रवीन, जीत राम, राज कुमार, गुरमेज सिंह, होशियार सिंह, सतबीर, पवन कुमार व जसबीर
इत्यादि मौजूद थे।

