Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- खनन अधिकारी पर गंभीर आरोप: रिपोर्ट बनाने की एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग

अधिकारी ने बोले- तुम्हारे पास कोर्ट जाने के पैसे है, लेकिन हमारा जो खर्च आता है, वह देने के लिए तुम्हारे पास नहीं है, अधिकारी ने उसे कहा कि अगर उसने उनकी डिमांड पूरी करता है तो वह पटवारी व कानूनगो से मिलकर खनन एजेंसी से समझौता करवा देगा और उसे पैसे दिला देगा, नहीं तो गलत रिर्पोट देकर मामले को कैंसल करवा देगा..



रादौर।। गांव गुमथला निवासी एक व्यक्ति ने एक खनन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि खनन अधिकारी ने उनके द्वारा दी गई शिकायत पर सही रिपोर्ट देने पर रिश्वत की मांग की। इतना ही नहीं न देने पर गलत रिर्पोट देने, धमकी देने व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। 

जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई करने व उसकी शिकायत पर वीडिय़ोंग्राफी से जांच करवाने की मांग की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो उसे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना होगा।

अमीलाल ने बताया कि उनकी भूमि गुमथला घाट के समीप पड़ती है। जिसमें वहां खनन कर रही खनन एजेंसी ने गलत तरीके से खनन किया और प्राकृतिक जलधारा को भी मोड़ दिया। जिसकी शिकायत उनके परिवार के सदस्य ने खनन अधिकारी से की और एक केस माननीय उच्च न्यायालय में दायर किया। जिस पर माननीय न्यायालय ने दो सप्ताह के अंदर मामला डिसाइड करने के आदेश दिए। उसके बाद खनन अधिकारी मौके पर रिपोर्ट बनाने के लिए पहुंचे। 

लेकिन खनन अधिकारी ने उससे रिपोर्ट बनाने की एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की। जब उसने ऐसा करने में असमर्थता जताई तो उसे झूठी रिपोर्ट बनाकर केस को खारिज करवाने की धमकी दी गई। साथ ही उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे कहा कि तुम्हारे पास कोर्ट जाने के पैसे है लेकिन हमारा जो खर्च आता है वह देने के लिए तुम्हारे पास नहीं है। 

अधिकारी ने उसे कहा कि अगर उसने उनकी डिमांड पूरी करता है तो वह पटवारी व कानूनगो से मिलकर खनन एजेंसी से समझौता करवा देगा और उसे पैसे दिला देगा। नहीं तो गलत रिर्पोट देकर मामले को कैंसल करवा देगा। अब उसे 17 मई को खनन विभाग की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ जिस पर 9 मई अंकित थी। जिसके माध्यम से उसे अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। 

अगले दिन जब वह विभाग के कार्यालय पहुंचा तो किसी ने उसका पक्ष नहीं लिया और उसे वापिस लौटा दिया। उसकी मांग है कि इसकी पूरी जांच की विडिय़ो ग्राफी करवाई जाए और दोषी कर्मचारी के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए।

वहीं, इस बारे जब संबंधित खनन अधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads