24 घंटे से लापता था शख्स: कपड़े और फोन डेढ़ किलो मीटर दूर मिले !
रेवाड़ी।। हरियाणा के रेवाड़ी शहर स्थित दिल्ली रोड नहर में एक शख्स
की लाश मिली है। वह घर से एक दिन पहले लापता हुआ था। उसके कपड़े, बाइक और मोबाइल फोन डेढ़
किलो मीटर दूर रामगढ़ रोड स्थित नहर के पास मिले। पुलिस ने शव को नहर से बाहर
निकलवा लिया है। हालांकि एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से शव अभी भी नहर के पास ही
रखा हुआ है।
रेवाड़ी जिले के गांव ततारपुर इस्तमुरार का रहने वाला विपिन (47) गांव में ही आटा-चक्की चलाता था। शुक्रवार को वह घर से अचानक लापता हो गया। परिवार के लोग रातभर उसे तलाशते रहे। इस बीच पुलिस को भी उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी गई।
शनिवार सुबह
विपिन की बाइक, मोबाइल
फोन व कपड़े रामगढ़ रोड पर तुर्कियावास के पास नहर के बाहर पड़े हुए थे। जिसके बाद
मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने जब नहर में तलाशी शुरू की तो दिल्ली रोड स्थित पंप
हाउस के पास उसकी लाश बरामद हो गई। सुबह करीब साढ़े 9 बजे पुलिस ने लाश को नहर से बाहर निकाल
लिया। हालांकि विपिन की मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
ये
भी पढ़ें..