दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से कई घंटे बाद आग पर पाया काबू
REPORT BY - RAJINDER
यमुनानगर - प्रतापनगर | NEWS :- गांव कलेसर में दोपहर अचानक लगी आग से 5 पशु जलकर मर गए। आग लगने से 8 परिवारों का भूसा, छप्पर व अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया है। तीन फायर ब्रिगेड मशीनों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया।
शनिवार दोपहर में गांव कलेसर में बिजली की तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी के कारण भड़की आग से 8 परिवारों का कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग की चपेट में आने के कारण 5 पशु मौके पर ही दम तोड़ गए। पशुओं को आग से बचाते हुए सामान निकालते समय एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया। छप्पर से भड़की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आधा दर्जन छप्पर धू-धू कर जलने लगे।
आग को बेकाबू होता देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की तीन मशीनों को बुलवाया गया। 30 किलोमीटर दूर अलग-अलग फायर ब्रिगेड केंद्रों से पहुंची फायर ब्रिगेड मशीनों की मदद से कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से अख्तर के पशु बाड़े में बंधी दो भैसे, एक गाय व कटड़ा आग लगने व धूए में दम घुटने से दम तोड़ गए। इसी प्रकार मंगलू उर्फ रशीद का एक कटरा आग की चपेट में आकर जल गया। मंगलू के घर में खड़ी मारुति 800, एक बाइक, जनरेटर आदि आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए। शकील, अशोक, विनीत आदि ने बताया कि साजिद, रशीद, अलीशेर, जमील, शकील, रूलिया, इरफान आदि के भूसे से भरे छप्पर जलकर राख हो गए हैं। ग्रामीणों के चारपाई बिस्तर आदि जल गए। ग्रामीणों के पास पशुओं को डालने के लिए चारा तक नहीं बचा। सूचना मिलते ही प्रताप नगर पुलिस, तहसील कर्मचारी मौके पर पहुंचे व नुकसान का जायजा लिया।
READ ALSO - Rewari- घर से लापता युवक की नहर में मिली लाश