हत्या मामले में पुलिस ने अब तक किये सात आरोपी गिरफ्तार
Yamunanagar | News - पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मई को थाना बूड़िया एरिया में पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए पांच युवकों की डुबाे कर हत्या करने के दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इशोपुर कालोनी निवासी संदीप उर्फ लड्डू और राजीव गार्डन निवासी डिंपल उर्फ गौरा को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी भरतू व शम्मी की तलाश की जा रही है। इन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
![]() |
FILE PHOTO |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध शाखा - 2 की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपिओ को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ मे सामने आया कि भरतू व शम्मी की अलाउद्दीन के साथ रंजिश थी। इसी रंजिश में उन पर हमला कर हत्या की गई। इससे पहले इस वारदात के आरोपी राजीव गार्डन निवासी राहुल, पुराना हमीदा निवासी कंवलजीत, बैंक कालोनी निवासी साहिल उर्फ पव्वा, विश्वकर्मा कालोनी निवासी संदीप पंडित व टोपरा कलां निवासी अजरुद्दीन उर्फ दाउद को गिरफ्तार किया जा चुका है।
15 मई को सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल, निखिल, सन्नी, अमन कुमार, साहिल उर्फ डेढ़ा, ईशू, दीपक व शौकीन सफारी गाड़ी में सीएम मनोहर लाल की रैली में गए थे। रैली खत्म होने के बाद यह गर्मी के चलते बूड़िया पुल के पास पश्चिमी यमुना नहर में नहाने के लिए चले गए थे। तभी उन पर हमला कर दिया गया। उन पर पथराव भी किया गया। जिसमें ईशू, साहिल, अमन, दीपक व शौकीन ने किसी तरह से जान बचाई। जबकि सुलेमान, अलाउद्दीन, साहिल उर्फ डेढ़ा, सन्नी व निखिल डूब गए थे। इनके कई दिन बाद नहर से शव मिले थे। हमलावरों ने राड व डंडों से हमला भी किया। जिसमें दीपक की टांग टूट गई थी। शांति कालोनी निवासी दीपक के बयानों पर गंगानगर कालोनी निवासी भरतू, विजय कालोनी निवासी गौरव, मनी राणा, पव्वा, गौरव उर्फ गौरू, बैंक कालोनी निवासी अजरू, लुक्का वाल्मीकि, शांति कालोनी निवासी शम्मी, हनुमान गेट निवासी अमन राणा, आफताब व संदीप पंडित समेत अन्य पर केस दर्ज हुआ था।