𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐯𝐢𝐬𝐢𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐩𝐨𝐬𝐞𝐝 𝐬𝐢𝐭𝐞 𝐥𝐨𝐜𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐭 𝐥𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐩𝐨𝐢𝐧𝐭 𝐧𝐞𝐚𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐚𝐢𝐥𝐰𝐚𝐲 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐧 𝐈𝐓 𝐏𝐚𝐫𝐤 𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐢𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐰 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐕𝐢𝐝𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐚𝐛𝐡𝐚.
मुख्यमंत्री ने आईटी पार्क रोड़ पर रेलवे स्टेशन के नजदीक
लाईट-प्वाइंट पर यू.टी चंडीगढ़ की जमीन में हरियाणा विधानसभा के नए भवन के लिए
सुझाई गई साइट का दौरा किया। उन्होंने दो अन्य साइट्स के बारे में भी अधिकारियों
से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी
साथ थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उक्त साइट के बारे में अर्बन प्लानिंग
डिपार्टमैंट चंडीगढ़ के अधिकारियों से नक्शे के माध्यम से विस्तार से जानकारी ली।
करीब 10 एकड़ की इस साइट की
लंबाई-चौड़ाई व अन्य पैमाइश बारे पूछताछ की जिस पर अधिकारियों ने जमीन के मालिकाना
हक व अन्य औपचारिकताओं बारे बताया।
Haryana Chief Minister, Manohar
Lal today visited the proposed site located at light point near the railway
station on IT Park Road in Chandigarh for the construction of the new building
for Haryana Vidhan Sabha.
The Chief Minister also held discussions with the
officials concerned about two other sites. Haryana Vidhan Sabha Speaker, Gian
Chand Gupta also accompanied him.
Manohar Lal took detailed information about the
said site from the officials of the Urban Planning Department, Chandigarh
through a map. He also inquired about the length, width and other measurements
of this site covering 10 acres of land. The officials apprised the Chief
Minister about the ownership of the land and other formalities.
इस अवसर पर यू.टी चंडीगढ़ के एडवाइजर धर्मपाल, यू.टी चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव नितिन कुमार यादव, हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, चंडीगढ़ प्रशासन के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के अलावा हरियाणा व यू.टी चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..