अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस
रादौर, डिजिटल डेक्स।। 21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियों के अंतर्गत पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से जठलाना की अग्रवाल धर्मशाला में योग दिवस के विशेष प्रोटोकाल अभ्यास हेतू आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिसमें पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित कांबोज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के गगनभेदी जयघोष व वंदेमातरम से किया गया। ग्राम प्रभारी सुरेंद्र वर्मा व मुख्य योग शिक्षक अमित शर्मा की देखरेख में आयोजित इस तीन दिवसीय योग शिविर के पहले दिन लगभग 70 योग साधको ने भाग लिया।
अमित शर्मा ने साधको को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के विशेष प्रोटोकाल व योग की सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास करवाया। उन्होंने साधको को खड़े होकर, बैठकर व लेटकर करने के अभ्यास जैसे शिथलीकरण की क्रियाए, ताडासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, मंडूकासन, शशकासन, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, ध्यान आदि योगिक क्रियाओं सिखाई।
अमित कांबोज ने कहा कि आजादी
के अमृतमहोत्सव के अंतर्गत उपमंडल रादौर में आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की
तैयारियां पूरे चरम पर है। संगठन के आदेशानुसार कार्यक्रम में एकरूपता बनाने के
लिए व समाज के लोगो को योग से जोडऩे व योग की कला को सिखाने के लिए खंड की सभी
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की योग कक्षाओं में विशेष प्रोटोकाल के योग प्रशिक्षण
शिविर लगाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सुरेंद्र वर्मा, रोशनलाल कांबोज, सुभाषअरोड़ा, सोमपाल, अशोक कुमार, दीपक ,रविंद्र मित्तल, पिरथी नंबरदार, नितेश, संजीव,नीरू गर्ग, रेनू मित्तल, पूनम शर्मा, ममता, कुलजीत कौर, परमजीत कौर, मंजू, कमलेश इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..
