Type Here to Get Search Results !

ad

Radaur- दो चेचरों भाईयो के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक - दुसरे पर लगाये आरोप

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



रादौर, डिजिटल डेक्स।। पटाक माजरी में दो चेचरों भाईयो के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद एक पक्ष ने जहां अपने चचेरे भाई पर उसकी भतीजी का अपहरण करने का प्रयास करने तो दूसरे ने घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करने और रोकने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। 

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले पक्ष ने यह दी शिकायत
पटाक माजरी निवासी रविकांत ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का राजकुमार जादू टोने करता है। वह अपने परिवार के बच्चों के साथ अपने घर की छत पर सोया हुआ था। रात्रि करीब 12 बजे राजकुमार उनकी छत पर आया और मेरे पास सो रही मेरी भतीजी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया। 

लेकिन उसकी आवाज सुनकर वह उठ गया। तब उसने अपनी भतीजी को राजकुमार के पास से छीना और उसे नीचे भेज दिया। तब राजकुमार उसके साथ मारपीट करने लगा। तभी राजकुमार के परिवार के सदस्य मनमोहन, फकीरचंद, सुरेशो, रीटा व कुसुम भी उनकी छत पर आ गए और लाठियों डंडो से उस पर हमला बोल दिया। 

कुछ देर बाद मेरे पिता अमीरचंद व भाई शीशपाल भी वहां आ गए। राजकुमार ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उन सभी पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। तब उन्होंने मामले की सूचना डयल 112 पर दी। सूचना पाकर पहुंची टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। 

जहां से उसे व उसके भाई की हालत गंभीर होने पर उन्हें यमुनानगर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 148, 149, 323, 452 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दूसरी शिकायत में राजकुमार निवासी पटाक माजरी ने बताया कि अमीरचंद उसका चाचा व रविकांत, शीशपाल, बालकिशन उसके चाचा के लड़के है। रात्रि करीब 1 बजे उसके चाचा का लड़का रविकांत अपने मकान की छत कूदकर उनकी छत पर आया और वहां रखे सामान की चोरी करने लगा। आवाज सुनकर वह उठ गए और रविकांत को पकड़ लिया। लेकिन उसने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। रविकांत ने आवाज देकर उक्त अन्य लोगों को भी वहां बुला लिया। 

उन्होंने रविकांत को समझाने की बजाए उसके साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उसकी बहन रीटा, भाई मनमोहन व उसे गंभीर चोटे आई। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 323, 452, 506 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें.. 









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads