Type Here to Get Search Results !

ad

Chandigarh- कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण

𝐓𝐡𝐞 𝟒𝟎-𝐟𝐭 𝐭𝐚𝐥𝐥 ‘𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐒𝐰𝐚𝐫𝐨𝐨𝐩’ 𝐨𝐟 𝐋𝐨𝐫𝐝 𝐒𝐡𝐫𝐢 𝐊𝐫𝐢𝐬𝐡𝐧𝐚 𝐰𝐚𝐬 𝐮𝐧𝐯𝐞𝐢𝐥𝐞𝐝 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐥𝐲 𝐥𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐟 𝐉𝐲𝐨𝐭𝐢𝐬𝐚𝐫 𝐢𝐧 𝐊𝐮𝐫𝐮𝐤𝐬𝐡𝐞𝐭𝐫𝐚, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚, 𝐚𝐦𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐥𝐨𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐜𝐨𝐧𝐜𝐡 𝐬𝐡𝐞𝐥𝐥𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐦𝐚𝐧𝐭𝐫𝐚𝐬.




चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर की पावन धरा पर आज शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सअध्यक्ष, गीता ज्ञान संस्थान स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में गीता ज्ञान संस्थान से वर्चुअल माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर प्रतिमा का लोकार्पण किया।

यह अद्भुत प्रतिमा 40 फुट ऊंची है, जिसका वजन 35 टन के करीब है। इसकी विशेष बात यह है कि इसे 4 प्रकार की धातुओं के मिश्रण से बनाया गया है, जिसमें 85 प्रतिशत तांबा और 15 प्रतिशत अन्य धातुओं का प्रयोग किया गया है। इस विराट स्वरूप में भगवान श्री कृष्ण के 9 स्वरूपों को दर्शाया गया है।  

इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप और विश्वस्वरूप के बीच की यात्रा को एक लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से दर्शाया गया।

उल्लेखनीय है कि कृष्ण सर्किट परियोजना के प्रथम स्थल ज्योतिसर के जीर्णोद्धार के पहले चरण के तहत भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इसके बाद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार ज्योतिसर में विश्वस्तरीय ज्योतिश्वर अनुभव केंद्र की रचना की जा रही है, जिसके अगले एक साल में तैयार होने की संभावना है।

यह केंद्र पाँच भवनों में विभाजित होगा। इसके पहले भवन में महाभारत के युध्द से पूर्व की घटनाओं की जानकारी मिलेगी।

अगले भवन में 18 आइनो में युध्द के 18 दिनों की घटनाएं देखने को मिलेंगी। इसके अलावा, इंटरएक्टिव पॉड से गीता में लिखित जीवन की समस्यों का समाधान जान सकते हैं। पांचवें भवन में युध्द के बाद की घटनाओं जैसे युधिष्ठिर का राज्याभिषेक इत्यादि की जानकारी मिलेगी। यह केंद्र देश व दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

इस अवसर पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल, सांसद रतन लाल कटारिया, नायब सिंह सैनी, संजय भाटियाराज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, विधायक सुभाष सुधा, महिपाल ढांडा,   प्रमोद विज, लीला राम, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


The 40-ft tall ‘Virat Swaroop’ of Lord Shri Krishna was unveiled today on the holy land of Jyotisar in Kurukshetra, Haryana, amid the blowing of conch shells and chanting of mantras.

        Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Chief, Dr. Mohan Bhagwat, in the august presence of Haryana Governor, Bandaru Dattatraya, Chief Minister, Manohar Lal and Chairman, Gita Gyan Sansthanam, Geeta Manishi Swami Gyananand Ji Maharaj, virtually unveiled the statue by pressing the remote control button from the Gita Gyan Sansthanam.

        The 40-ft tall ‘Virat Swaroop’ of Lord Shri Krishna weighing close to 35 tons is made from a mixture of 4 types of metals, including 85 percent copper and 15 percent other metals. In this vast form, 9 forms of Lord Shri Krishna are depicted.

        During the unveiling programme, a magnificent description of Lord Krishna’s journey from  ‘Viraat Roop’ and ‘Vishwaroop’ were also depicted through an incredible light and sound show.

        Notably, under the first phase of the renovation of Jyotisar, the first site of the Krishna Circuit project, the statue of Lord Krishna's Viraat Swaroop has been unveiled today. After this, as per the directions of the Chief Minister, a world-class ‘Jyotisar Anubhav Kendra’ is being set up at Jyotisar, which is likely to be ready in the next year. The Centre will be divided into five buildings. In its first building, information about the events before the war of Mahabharata will be made available.

        With the 18 Mirrors installed in the next building, visitors will be able to see the events that happened in 18 Days of War.  Besides this, the visitors can also seek solutions to their problems written in Gita from the interactive pod. In the fifth building, information about the post-war events like the coronation of Yudhishthira etc. will be made available. This Centre will become a Centre of attraction for visitors coming across the globe.


ये भी पढ़ें..


















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads