डॉ सूरज प्रकाश की 102 वीं जयंती
रादौर, डिजिटल डेक्स।। भारत विकास परिषद के संस्थापक डा. सूरज प्रकाश की 102वी जयंती जयंती भारत विकास परिषद की ओर से त्रिवेणी चौंक के समीप स्थित बाबा बालक नाथ गौशाला में गौ सेवा कर मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से हुआ जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डा. बलदेव सैनी ने की।
शाखा सचिव ने डा. सूरज प्रकाश के जीवन पर
प्रकाश डाला। इसके बाद शाखा की महिला व पुरूष सदस्यों ने मिलकर गौ माता की आरती की
और गोवंश की सेवा करते हुए उन्हें खल फीड, गुड़, व हरा चारा डाला गया। शाखा के पूर्व
अध्यक्ष राजेश कांबोज व सतीश अग्रवाल ने गौ सेवा के महत्व बारे बताया।
इस अवसर पर शाखा महिला अध्यक्ष रसमीन कौर, उर्मिला सैनी, प्रवेश कांबोज, अनीता पुजारा, नीतू चोपड़ा, पिंकी गुप्ता, सोनम आहुजा, प्रीत चौधरी, मनीषा अग्रवाल, राजकुमार पुजारा, सुमित गोयल, डा. सतीश, डा. विमल गर्ग, प्रदीप चौधरी, अशोक आहुजा, स. इंद्रजीत सिंह, उमेश गुप्ता, अभिषेक आहुजा, सतीश अग्रवाल, राजेश कांबोज इत्यादि मौजूद थे।
ये
भी पढ़ें..
महाराजा रणजीत सिंह की 183वीं बरसी पर अमृतसर
से एक जत्थे के साथ पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा के दर्शन कर लौटी गुरूद्वारा सिंह
सभा सुखमणि सोसायटी की सदस्य सतविंद्र कौर को..
क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी. नशे के कारोबार को बढऩे नहीं दिया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है..
स्पेशल सेल की टीम ने एक ऐसे आरोपी
को गिरफ्तार किया है जिसने अपने ही पड़ोसी के घर में
चोरी की थी. आरोपी से सोना चांदी बरामद
कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक
न्यायिक हिरासत में..
.png)






