नगर निकाय विभाग। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
रादौर, डिजिटल डेक्स।। नगर निकाय विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर नगरपालिका की दुकानों को कब्जाधारी द्वारा किसी अन्य के नाम ट्रांस्फर करने की अनुमति दे दी है। वर्षो से विभाग की ओर से ट्रांस्फर कार्य रोक लगाई हुई थी। ट्रांस्फर कार्य खुलने से दुकानों पर काबिज मालिकों में खुशी की लहर है।
नपा कर्मचारी संजीव सैनी ने बताया कि विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत जो व्यक्ति नपा की दुकानों पर 20 साल से कम समय से काबिज है वह अब इसे दूसरे के नाम ट्रांस्फर कर सकेगा। जबकि 20 वर्ष से अधिक समय में व्यक्ति इन दुकानो को कलक्टर रेट पर अपने नाम करवा सकते है।
नाम ट्रांस्फर करने के लिए मालिक व जिसके नाम दुकान ट्रांस्फर होनी है उसका एफिडेविट देना होगा। जिसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और जल्द ही दुकान अन्य के नाम ट्रांस्फर हो जाएगी। ऐसे व्यक्ति नपा कार्यालय पहुंच कर इस कार्रवाई को आगे बढ़ा सकते है।
ये
भी पढ़ें..

गांव सढूरा में रंजिश के चलते दो युवकों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने एक युवक के पेट में चाकू भी मार दिया..
अपराध शाखा- 1 की टीम ने कुरुक्षेत्र कोर्ट से एक खैर तस्कर को 2 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है. टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है..