Type Here to Get Search Results !

ad

Yamunanagar - नाली में गोबर बहाया तो डेयरी होगी सील - औचक निरीक्षण में कई डेयरी संचालक नालियों में गोबर बहाते मिले

दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स का औचक निरीक्षण करने के बाद मेयर ने अधिकारियों को दिए निर्देश 


यमुनानगर। NEWS -  मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को सीएसआई हरजीत सिंह व एसआई अमित कांबोज के साथ दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ डेयरी संचालक पानी से गोबर को नाली में बहाते हुए मिले। जिस पर मेयर मदन चौहान ने उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने डेयरी संचालकों को कड़ी चेतावनी दी कि अब यदि कोई भी डेयरी वाला नाली में गोबर बहाता हुआ मिला तो उसकी डेयरी को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी डेयरी संचालकों को अपनी डेयरियों में थ्री पौंड सिस्टम बनवाने के निर्देश दिए। बता दें कि नालियों में गोबर बहाने से दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स में पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद मेयर मदन चौहान के निर्देशों पर निगम कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से गंदे पानी की निकासी कराई गई थी। दोबारा यह समस्या न हो, इसके लिए मेयर मदन चौहान ने डेयरी संचालकों को गोबर नालियों में न बहाने के निर्देश दिए थे। लेकिन फिर भी कुछ डेयरी संचालक गोबर को नालियों में बहा रहे हैं। जिससे नालियां व नाले ब्लॉक हो रहे है। मंगलवार दोपहर बाद मेयर मदन चौहान अचानक दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स पहुंचे। इस दौरान वे कई डेयरियों के अंदर गए। कुछ डेयरियों में डेयरी वाले गोबर को पानी के पाइप से नालियों में बहाते हुए मिले। मेयर ने इन डेयरी संचालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए सीएसआई हरजीत सिंह व एसआई अमित कांबोज को निर्देश दिए। निगम अधिकारियों ने नालियों में गोबर बहा रहे डेयरी संचालकों के नाम नोट किए। वहीं, मेयर चौहान ने कहा कि अब जो भी डेयरी संचालक नालियों में गोबर बहाता हुआ मिला, उसकी डेयरी को सील किया जाएगा। इसके लिए निगम की एक निगरानी टीम बनाई गई। जो डेयरी कॉम्पलेक्स में गोबर बहाने वालों पर नजर रखेगी। जो डेयरी संचालक गोबर बहाता मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


डेयरियों में थ्री पौंड सिस्टम बनवाएं संचालक - 

मेयर मदन चौहान ने डेयरी संचालकों को अपनी डेयरियों में थ्री पौंड सिस्टम बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि डेयरी संचालक अपनी डेयरी में थ्री पौंड सिस्टम बनाएंगे तो कॉम्पलेक्स में पानी की निकासी की समस्या नहीं रहेगी, क्योंकि थ्री पौंड सिस्टम बनने से गोबर नालियों में नहीं जाएगा। सिस्टम बनने से गोबर होदी में रुक जाएगा और केवल पानी की नालियों में जाएगा। जिससे नालियां जाम नहीं होगी और पानी की निकासी की समस्या भी खत्म होगी। उन्होंने बताया कि थ्री पौंड सिस्टम में तीन होदियां बनाई जाती है। डेयरी से गोबर युक्त बहाया जाने वाला पानी पहले एक नंबर होदी में जाएगा। इसके बाद दूसरी व तीसरी होदी से होकर आगे जाएगा। इस सिस्टम में गोबर पहली दो हा‌ेदियों में ही रुक जाता है, केवल पानी ही आगे नाली में जाता है। यदि ये थ्री पौंड सिस्टम सभी डेयरी संचालक बनवा ले तो गोबर से नालियां ब्लॉक नहीं होगी और पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।  


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads