यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त के दिशा निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कुशल मार्गदर्शन में बालकुंज छछरौली में धूम धाम से मनाया गया हर घर तिरंगा अभियान। इस अवसर पर बच्चों को कई प्रतियोगिताएं करवाई गयी। जिसमे पोस्टर मेकिंग ,स्लोगन राइटिंग ,देश भक्ति के गाने इत्यादि प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति यमुनानगर की सदस्य अलका गर्ग ने शिरकत की और बच्चों की होंसला अफ़ज़ाई करते हुए बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताया और एक रैली भी निकाली। कार्यवाहक जिला बाल सरंक्षण अधिकारी ने बताया की जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास यमुनानगर का प्रयास रहता है की सभी बच्चे जो बाल गृह में रह रहे है उन्हें किसी न किसी मनोरंजन एक्टिविटी में व्यस्त रखा जाये , बाल गृह बालक और बाल गृह बालिका में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है।
और बच्चों के हर कॉटेज में तिरंगा लगाया जा रहा है और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के बारे में भी बताया जा रहा है। समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाई जाती है। जिससे बच्चे अपना हुनर दिखाकर सब का मन मोह लेते है, सभी बच्चे प्रतिभाशाली है। इस बार जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी बालकुंज के 42 बच्चे भाग ले रहे और मन को चुलेने वाली प्रस्तुति दे रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरंक्षण अधिकारी आँचल , अधीक्षिका मोना चौहान , डाटा एनालिस्ट कमल , सामाजिक कार्यकर्ता गुरप्रीत, गौरव शर्मा आउट रीच वर्कर , प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संजीव बर्मन , सोशल वर्कर तारिक अजीज एवं समस्त बालकुंज स्टाफ का सहयोग रहा।
और बच्चों के हर कॉटेज में तिरंगा लगाया जा रहा है और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के बारे में भी बताया जा रहा है। समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाई जाती है। जिससे बच्चे अपना हुनर दिखाकर सब का मन मोह लेते है, सभी बच्चे प्रतिभाशाली है। इस बार जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी बालकुंज के 42 बच्चे भाग ले रहे और मन को चुलेने वाली प्रस्तुति दे रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरंक्षण अधिकारी आँचल , अधीक्षिका मोना चौहान , डाटा एनालिस्ट कमल , सामाजिक कार्यकर्ता गुरप्रीत, गौरव शर्मा आउट रीच वर्कर , प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संजीव बर्मन , सोशल वर्कर तारिक अजीज एवं समस्त बालकुंज स्टाफ का सहयोग रहा।