गृह मंत्री के दौरे से प्रशासन की मुस्तैदी देख हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. लोग व्यंग्य करते हुए बात कर रहे है कि काश हर महीनें ऐसा कोई मंत्री या बड़ा नेता रादौर में आ जाए तो यहां के वारे न्यारे हो जाए. ऐसा ही कुछ इन दिनों अनाज मंडी रोड़ के दुकानदार भी कह रहे है. महीनों से इस सड़क पर सफाई कर्मचारी दिखाई नहीं दिए थे.
जिसमें गृहमंत्री व प्रदेश की राजनीति के गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों में बैचेनी अधिक दिखाई दे रही है। कोई भी किसी भी प्रकार की कोताही बतरने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है।
समारोह स्थल पर छोटे बडे सारे गड्ढे को भरते हुए कर्मचारी दिखाई दिए। बडे अधिकारी पल पल की रिर्पोट ले रहे है। एसडीएम सतिंद्र सिवाच भी खुद समय समय पर मौके का निरीक्षण कर रहे है ताकि कहीं कोई खामी न रहे। प्रत्येक विभाग अपनी अपनी जिमेंवारी को पूरा करने में लगा है। एसके मार्ग जिसकी हालत महीनों से इतनी खस्ताहाल थी कि हर दिन हादसें हो रहे थे। उसके गड्ढे भर दिए गए है। मार्किट कमेटी कार्यालय व किसान विश्राम गृह पर रंगरोगन हो रहा है।
जहां से गृहमंत्री गुजरेगें वहां की साइड में पडऩे वाली दीवारों को भी रंगीन कर दिया गया है। कैनाल विश्राम गृह पर भी लगातार कार्य जारी है। विश्राम गृह पर हर व्यवस्था की जा रही है। चौंको को तिरंगे के रंग में रंगा जा रहा है। डिवाइडर पर लगे खंभो पर तिरंगे लगाए जा रहे है।
कार्यक्रम स्थल में 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल में 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था
एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने बताया कि पहली बार रादौर में जिला स्तर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें गृह मंत्री अनिल विज पहुंच रहे है। कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। समारोह स्थल में 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसका जिम्मा पुलिस प्रशासन के पास है। कार्यक्रम में रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश होगें साथ ही पारितोषिक वितरण समारोह भी आयोजित होगा। प्रयास किया गया है कि कार्यक्रम भव्य तरीके से सम्पन्न हो।
अनाज मंडी रोड़ पर महीनों बाद दिखाई दिए सफाई कर्मचारी
अनाज मंडी रोड़ पर महीनों बाद दिखाई दिए सफाई कर्मचारी
गृह मंत्री के दौरे से प्रशासन की मुस्तैदी देख हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। लोग व्यंग्य करते हुए बात कर रहे है कि काश हर महीनें ऐसा कोई मंत्री या बड़ा नेता रादौर में आ जाए तो यहां के वारे न्यारे हो जाए। ऐसा ही कुछ इन दिनों अनाज मंडी रोड़ के दुकानदार भी कह रहे है।
महीनों से इस सड़क पर सफाई कर्मचारी दिखाई नहीं दिए थे। कूडे के ढेर उठाने के लिए भी लोगों को नपा कार्यालय के कर्मचारियों से गुहार लगानी पड़ती थी। लेकिन अब पिछले दो दिनों में कई-कई बार सफाई कर्मचारी यहां दिखाई दे रहे है, जो यहां झाडू भी लगा रहे है और कूडा भी उठा रहे है। जिससे दुकानदार सफाई कर्मचारियों से सवाल कर रहे है कि कितने दिन की डयूटी लगी है। फिर भी आवगें या नहीं।
पंचकूला, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब की
अगुवाई में आज पंचकूला में लंबे समय से विभिन्न जेलों में बंद सीख बंदियों
(कैदियों) को रिहा करने की मांग..
ये
भी पढ़ें..

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नारायणगढ़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित "आजादी की गौरव यात्रा" में शिरकत की. यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम..