ट्रांसफर नीति को लेकर हरियाणा के गेस्ट टीचरों में भारी रोष. पंचकूला सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन पर हल्ला बोलने व घेराव के लिए पहुंचे हुए है सैकड़ों गेस्ट टीचर.
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। ट्रांसफर नीति को लेकर हरियाणा के गेस्ट टीचरों में भारी रोष। पंचकूला सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन पर हल्ला बोलने व घेराव के लिए पहुंचे हुए है सैकड़ों गेस्ट टीचर। सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में प्रदेशभर से एकत्रित हुए गेस्ट टीचर्स। सरकार व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ किया जमकर विरोध प्रदर्शन।
प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर ट्रांसफर ड्राइव रद्द करने की कर रहे है मांग। कहा- पहले वेकेंसी लिस्ट जारी करे शिक्षा विभाग, फिर हों तबादले। हरियाणा गेस्ट टीचर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कुलदीप झरौली ने कहा- प्रदेश भर के 14 हजार गेस्ट टीचर परेशान है ट्रांसफर नीति से। अनेक जिलों में नहीं खुल रही थी कोई भी पोस्ट। वर्तमान स्थान से 200 किलोमीटर दूर तक स्टेशन दिखा रहा था ड्राइव में। महिलाओं को भी घर छोड़कर मेवात भेजने की थी विभाग की तैयारी।
पंचकूला में गेस्ट टीचरों का हल्ला बोल जारी..
पंचकूला जिला प्रशासन पहुंचा गेस्ट टीचरों से बात करने। चंडीगढ़ स्थित CM हाउस में सरकार से बातचीत का दिया न्यौता। प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचर एसोसिएशन के 6 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल CM हाउस के लिए हुआ रवाना।
पंचकूला में गेस्ट टीचरों का हल्ला बोल जारी..
पंचकूला जिला प्रशासन पहुंचा गेस्ट टीचरों से बात करने। चंडीगढ़ स्थित CM हाउस में सरकार से बातचीत का दिया न्यौता। प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचर एसोसिएशन के 6 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल CM हाउस के लिए हुआ रवाना।
मुख्यमंत्री हाउस रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल में गेस्ट टीचर प्रधान राजेन्द्र शास्त्री, दिनेश गौतम, प्रदीप गुर्जर, राधाकृष्ण, पारस शर्मा, सुशील ढुल व कुलदीप झरौली शामिल। तबादला नीति को लेकर गेस्ट टीचरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी। गेस्ट टीचरों ने दी चेतावनी- अगर वार्ता सफल नहीं हुई तो करेंगे आरपार की लड़ाई।
गेस्ट टीचरों की CM आवास पर वार्ता..
प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचरों की मुख्यमंत्री आवास पर वार्ता रही विफल. गेस्ट टीचर का शिक्षा सदन पर हल्ला बोल। शिक्षा विभाग के खिलाफ कर रहे है जमकर नारेबाजी. गेस्ट टीचरों ने पूरी रात शिक्षा सदन के गेट पर ही बिताने का लिया निर्णय। भारी संख्या में पुलिस प्रशासन भी है मौजूद।
गेस्ट टीचरों की CM आवास पर वार्ता..
प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचरों की मुख्यमंत्री आवास पर वार्ता रही विफल. गेस्ट टीचर का शिक्षा सदन पर हल्ला बोल। शिक्षा विभाग के खिलाफ कर रहे है जमकर नारेबाजी. गेस्ट टीचरों ने पूरी रात शिक्षा सदन के गेट पर ही बिताने का लिया निर्णय। भारी संख्या में पुलिस प्रशासन भी है मौजूद।
ये
भी पढ़ें..