सीडीपीओ कुसुम ने कहा कि पोषण माह का समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत हुई है, ताकि घर में हर दिन पोषण त्यौहार मनाया जा सके
रादौर, डिजिटल डेक्स।। महिला एवं बाल विकास की ओर से चलाए जा रहे ब्लॉक स्तरीय पोषण माह का रादौरी गांव में समापन हो गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता सीडीपीओ रादौर कुसुम ने की।
जबकि कार्यक्रम का संचालन सर्कल सुपरवाइजर वंदना कांबोज ने किया। सीडीपीओ कुसुम ने कहा कि पोषण माह का समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत हुई है, ताकि घर में हर दिन पोषण त्यौहार मनाया जा सके। पोषण महा का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को समाज से जड़ से समाप्त करना है, ताकि समाज में हर बच्चा, माता, महिला, किशोरी व बुजुर्ग स्वस्थ हो।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने फल व सब्जियों की मालाएं पहन जागरूकता रैली निकाली और लोगों को पोषण का संदेश दिया। पोषण से संबंधित रेसिपी व रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें आंगनवाड़ी वर्कर्स व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महिलाओं को पोषण की शपथ भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर्स प्रोमिला, रजनीश, नीलम, परमजीत, बीना, कांता, गीता, कुसुम, पिंकी व रजनी सहित गांव की महिलाएं उपस्थित रही।
ये
भी पढ़ें..
