कलेसर नेशनल पार्क के घने जंगल से निकलकर एक जंगली हाथी आबादी क्षेत्र में घुस आया. पत्थरबाजी किए जाने पर जंगली हाथी हिंसक हो गया. पुलिस व वन्य प्राणी विभाग की टीम द्वारा बार-बार समझाए जाने के बावजूद ग्रामीण जानवर को उकसाने से बाज नहीं आए.
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। कलेसर नेशनल पार्क से एक जंगली हाथी अचानक सुबह के समय आबादी में एरिया में घुस आया। हाथी ने आम के बागों में जमकर उत्पात मचाया। खदेड़े जाने पर जानवर ने ग्रामीणों का पीछा किया। किसान अंकित चौधरी व करण पाल जानवर के हमले से बाल बल बच गए। बागों से खदेड़े जाने के बाद जानवर बंजारा बास के घरों के पास जाकर पेड़ों के झुंड के नीचे खड़ा हो गया।
ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने पर जानवर हिंसक हो गया। कई बार पीछा कर ग्रामीणों पर हमला किय। घबराए ग्रामीणों ने घरों की छत पर चढ़कर जान बचाई। ग्रामीणों के पत्थरबाजी किए जाने पर जानवर बार-बार हिंसक होकर बेकाबू हो गया। वन्य प्राणी विभाग की टीम व पुलिस ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर घटनास्थल से दूर हटाया।
देर शाम तक जानवर पेड़ों के नीचे छुपा खड़ा है। विभाग को जानवर के अंधेरा होने तक जंगल की ओर चले जाने की उम्मीद है। कलेसर नेशनल पार्क के घने जंगल से निकलकर एक जंगली हाथी आबादी क्षेत्र में घुस आया। पत्थरबाजी किए जाने पर जंगली हाथी हिंसक हो गया। पुलिस व वन्य प्राणी विभाग की टीम द्वारा बार-बार समझाए जाने के बावजूद ग्रामीण जानवर को उकसाने से बाज नहीं आए। ग्रामीणों द्वारा पत्थरबाजी किए जाने से हाथी ने ग्रामीणों का दूर तक पीछा किया। भयभीत ग्रामीणों ने हाथी के हमले से घर की छतों पर चढ़कर जान बचाई।
वन्य प्राणी विभाग ने पटाखे चलाकर कई बार जानवर को खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन घबराया हाथी टस से मस नहीं हुआ। सरकारी अमले को जानवर ने 8/ 9 घंटे तक खूब छकाया। वन्य प्राणी विभाग के रक्षकों ने कई बार पटाखे चलाकर जानवर को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की। लेकिन घबराया जानवर घरों के साथ पेड़ों के नीचे खड़ा रहा।
पूर्व सरपंच रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 7 बजे एक किसान की भैंसे अचानक घेर से यमुना नदी की ओर चली गई। किसान अंकित चौधरी व करण पाल भैंसों को तलाश करते हुए जैसे ही आमों के बाग में पहुंचे तो पेड़ के नीचे खड़े हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने दूर तक दोनों लोगों का पीछा किया। मुश्किल से ग्रामीणों ने भागकर गांव में घुसकर जान बचाई। उसके बाद हाथी बंजाराबास की ओर चल पड़ा। सुबह होने पर बंजारा बास के पास पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया।
जैसे ही ग्रामीणों को जंगली हाथी के घरों के पास खड़े होने की जानकारी मिली। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर हाथी की ओर लपक पड़े। सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत व समझाने का प्रयास किया।
लेकिन ग्रामीणों ने विभाग की एक नहीं मानी। ग्रामीण बार-बार जानवर को खदेड़ने के लिए फायरिंग के लिए दबाव डालते रहे। सूचना मिलते ही प्रताप नगर पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे ग्रामीणों को इधर-उधर किया। देर शाम तक वन्य प्राणी विभाग की टीम व पुलिस जानवर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। घबराए ग्रामीण अपने घरों तक सिमट कर रह गए हैं।
वन्य प्राणी विभाग के जिला इंस्पेक्टर सुनील कुमार तंवर ने बताया कि... ग्रामीणों बार-बार हाथी से दूर रहने व शांत रहने की अपील की गई। लेकिन ग्रामीण बेकाबू होकर हाथी पर पत्थरबाजी कर भगाने लगे। जिससे जानवर हिंसक हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से ग्रामीणों को जानवर से दूर हटाया गया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि... शोर-शराबा बंद होने के बाद शाम होते ही जानवर अपने आप जंगल की ओर निकल जाने की संभावना है। एसएचओ प्रताप नगर पृथ्वी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को कंट्रोल किया गया है। स्थिति काबू में है। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर इधर-उधर किया गया है।
ये
भी पढ़ें..