पुलिस ने शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज
कर जांच शुरू की
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव बैंडी में लगे एक नीजि कंपनी के मोबाइल टावर से चोरों ने मंहगा पार्ट चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरएस सिक्योरिटी प्राईवेट लिमिटेड के अधिकारी गगनदीप ने बताया कि उन्होंने मोबाइल कंपनी के टावरों के रख रखाव का ठेका लिया हुआ है। गांव बैंडी में भी लगा मोबाइल टावर उन्हीं के अधीन है। रात्रि के समय चोरों ने वहां से टावर के 6 आरआयू चोरी कर लिए। जिनकी कीमत करीब 15 हजार रूपए थी।
और ये
भी पढ़ें..