नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत प्रात: चार बजे तक नाकेबंदी कर जांचे वाहन
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के दिशा-निर्देशो पर जिला पुलिस ने की गई नाकाबन्दी व चैंकिग।
जिला पुलिस द्वारा दिनांक 𝟎𝟕/𝟎𝟖.𝟏𝟎.𝟐𝟎𝟐𝟐 रात्रि 𝟏𝟎.𝟎𝟎 से सुबह 𝟎𝟒.𝟎𝟎 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की। साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया। इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई।
अभियान के पीछे उद्देश्य यह है कि जो अपराधी रात के समय वारदात को अंजाम देने निकलते हैं वह काबू आ जाते हैं। इस तरह सड़क पर पुलिस की उपस्थिति कई तरह की गतिविधियों को रोकने के काम आती है। पुलिस का सड़क पर होना आम आदमी को सुरक्षा का एहसास दिलाता है।
नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने काफी सफलताए हासिल की। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर मौजूद रहे। जिला के विभिन्न स्थानो को चिन्हित करके 𝟑𝟏 स्थानो पर नाकाबन्दी की गई व 𝟗𝟔 पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिंग की गई तथा 𝟐𝟓𝟏𝟏 वाहनो की गहनता से जॉच की गई।
यातायात के नियमो का पालन न करने वाले 𝟔𝟑 वाहनो के चालान किए गए। नाईट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, ढाबो व अन्य ठहरने वाले स्थानो तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया। इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई।
बाजार व सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल गश्त की डयुटिया लगाई गई। जिला मे तैनात सभी राईडर/पीसीआर द्वारा प्रभावी रूप से गश्त की गई। महिला पुलिस भी गश्त व नाकाबन्दी के दौरान हाजिर रही।
नाइट डोमिनेशन के दौरान कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के 𝟕 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 𝟕 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 𝟗𝟎 बोतल,𝟐𝟒आधे व 𝟑𝟎𝟖 पव्वे अवैध शराब की बरामद की। सट्टा खाई वाली करने वाले 𝟐 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 𝟒,𝟎𝟕𝟎/- रुपए बरामद कर 𝟐 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
नाइट डोमिनेशन के दौरान कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के 𝟕 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 𝟕 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 𝟗𝟎 बोतल,𝟐𝟒आधे व 𝟑𝟎𝟖 पव्वे अवैध शराब की बरामद की। सट्टा खाई वाली करने वाले 𝟐 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 𝟒,𝟎𝟕𝟎/- रुपए बरामद कर 𝟐 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने तीन आरोपियों को बोलेरो कार में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 𝟑𝟎 ग्राम स्मैक, एक देसी पिस्तौल व 𝟗 जिंदा कारतूस बरामद किए। नाइट डोमिनेशन के दौरान 𝟒 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल,एक एक्टिवा, वह एक देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुये बतलाया कि पुलिस अधीक्षक जिला यमुनानगर को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने में लगातार प्रयासरत हैं और उनके दिशा-निर्देश में जिला पुलिस असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की कवायद में पूरी तरह से जुटी हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुये बतलाया कि पुलिस अधीक्षक जिला यमुनानगर को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने में लगातार प्रयासरत हैं और उनके दिशा-निर्देश में जिला पुलिस असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की कवायद में पूरी तरह से जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि जिला को नशा मुक्त वा अपराध मुक्त बनाने में आमजन भी अपना सहयोग करें।
मनोहर लाल ने कहा कि पीपीपी मॉडल का अध्ययन करने के लिए अब दूसरे राज्यों की सरकारें व दूसरे देशों ने भी
हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव अलग-अलग चरणों में करवाए जाएंगे, प्रदेश में
ये
भी पढ़ें..
मनोहर लाल ने कहा कि पीपीपी मॉडल का अध्ययन करने के लिए अब दूसरे राज्यों की सरकारें व दूसरे देशों ने भी
हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव अलग-अलग चरणों में करवाए जाएंगे, प्रदेश में
.png)



