देश की राजधानी की आबोहवा में छाएं जहरीलें समोक को याद कर आज भी दिल्ली वासियों के रोंगटें खड़े हो जाते है
रादौर, डिजिटल डेक्स।। फसल अवशेष जलाने के 15 मामले सामने आए है। जिन पर कृषि विभाग की ओर से जुर्माना लगाया गया है। वहीं अन्य किसानों को भी फसल अवशेष न जलाने को लेकर विभाग की ओर से जागरूक किया जा रहा है।
खंड कृषि अधिकारी डा. राकेश अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में धान के अवशेष जलाने के अब तक 15 मामले सामने आए है। जिसमें में 9 सेटेलाइट की मदद से पकड़ में आए है जबकि 6 मामले निरीक्षण के दौरान पकड़े गए है। इन सभी पर जुर्माना लगाया गया है।
किसानो ने अपनी जुर्माना राशि भी जमा करवा दी है। उन्होंने कहा कि धान अवशेष जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाने के अलावा उनकी सरकारी सुविधाएं भी रोकी जाएगी। विभाग की ओर से मिलने वाली किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ भविष्य में धान अवशेष जलाने वाले किसान को नहीं दिया जाएगा।
और ये
भी पढ़ें..