दीपक ने बताया कि उसके वार्ड 𝟗 में कुल 𝟏𝟔𝟕 वोट है, जिसमे से 𝟏𝟓𝟑 वोट पोल हुई, लेकिन आरोप है कि चुनाव पेटी में 𝟏𝟓𝟓 वोट निकली, जोकि कुल पोलिंग वोट से 𝟐 वोट अधिक थी.
शिकायत में गांव जुब्बल निवासी दीपक कुमार ने बताया कि बताया कि वह पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 𝟗 से पंच प्रत्याशी था। दीपक ने बताया कि उसके वार्ड 𝟗 में कुल 𝟏𝟔𝟕 वोट है, जिसमे से 𝟏𝟓𝟑 वोट पोल हुई। लेकिन आरोप है कि चुनाव पेटी में 𝟏𝟓𝟓 वोट निकली, जोकि कुल पोलिंग वोट से 𝟐 वोट अधिक थी।
उसने बताया कि हम दोनों उम्मीदवारों को 𝟕𝟒 - 𝟕𝟒 वोट मिले, जबकि 𝟕 वोट निरस्त कर दिए गए। जिन्हे मिलाकर 𝟏𝟓𝟓 वोट बनती है। जबकि रिकार्ड में 𝟏𝟓𝟑 वोट पोल हुई है। इसलिए उन्हें शक है कि मतगणना में कुछ न कुछ हेराफेरी हुई है। दोनों उम्मीदवारों के वोट समान होने के कारण उनका चुनाव टाई होना चाहिए था।
लेकिन उसके बाद उसकी व उसके एजेंटों की गैरमौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी ने पर्ची डालकर उसके प्रतिद्वंदी को विजेता घोषित कर दिया। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। मामले को लेकर जब एसडीएम रादौर व बीडीपीओं रादौर से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
और ये
भी पढ़ें..