शिक्षा मंत्री, कंवरपाल गुर्जर
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के सभी 𝟐𝟐 जिलों के 𝟐𝟔 खंडों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए ड्यूल डैस्क खरीदे जा रहे हैं। इन पर करीब 𝟗𝟓 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी तथा इसके प्रथम चरण में 𝟑𝟏 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक यह डैस्क संबंधित स्कूलों में पहुंचा दिए जाएंगे।
इसके लिए आर्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 𝟑𝟏 दिसम्बर तक 𝟐𝟑 खंडों के विद्यालयों में ड्यूल डैस्क उपलब्ध करवाने हेतु आर्डर जारी कर दिया जाएगा, जबकि शेष 𝟔𝟎 खंडों के स्कूलों में इन्हें वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे जिन विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए हैं, उनको 𝟑𝟎 नवम्बर तक टेबलेट सिम उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अभी तक राज्य के दसवीं से बाहरवीं कक्षा के लिए 𝟓.𝟐𝟖 लाख विद्यार्थियों को टेबलेट उपलब्ध करवाएं जा चुके हैं।
कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि राज्य के 𝟐𝟔 खंडों के विद्यालयों में 𝟔𝟓𝟓𝟎𝟏 डैस्क पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों हेतु, 𝟑𝟔𝟏𝟔𝟖 डैस्क छठी से आठवीं तक तथा 𝟑𝟗𝟐𝟎𝟖 डैस्क नौवीं से 𝟏𝟐 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ड्यूल डैस्कों व उनकी मरम्मत हेतु सैकेण्डरी विभाग के लिए करीब 𝟏𝟕 करोड़ रूपए तथा मौलिक विभाग के लिए करीब 𝟓𝟕 करोड़ रूपए की आवश्यकता रहेगी।