𝗔𝗰𝗰𝗶𝗱𝗲𝗻𝘁
रादौर, डिजिटल डेक्स।। एसके मार्ग पर गांव जुब्बल के समीप सड़क पार करते समय एक कार चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत गई।
कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर कार चालक के खिलाफ 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुब्बल निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसके पिता रति राम दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने गांव से बकाना की ओर जा रहे थे। जब वह एसके मार्ग को पार कर रहे थे तो तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट कार ने उसके पिता को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह सड़क किनारे गिर कर घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर पर ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
और ये
भी पढ़ें..