विरोध में: रादौर शहर का बाजार पूर्णतया बंद रहेगा बुधवार को
रादौर, डिजिटल डेक्स।। वक्फ बोर्ड रादौर के श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा लेने के प्रयास के विरोध में श्मशान घाट कमेटी की एक बैठक प्रधान सुभाष मट्टू के नेतृत्व में हुई। बैठक में वक्फ बोर्ड विरोध में बाजार बंद को लेकर विचार विमर्श किया गया और आगामी रणनीति तैयार की गई।
प्रधान सुभाष मट्टू व अमित कांबोज ने बताया कि वक्फ बोर्ड द्वारा श्मशान घाट की भूमि को कब्जा लेने के विरोध में शहर के लोगो मे रोष है। जिसके विरोध में बुधवार शहर के बाजार पूर्णतया बंद रहेगा। जिसके लिए सभी सदस्यों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है।
बाजार बंद को लेकर दुकानदारों से संपर्क भी किया गया है। ताकि पूर्ण रूप से विरोध प्रकट किया जा सके। इस अवसर पर सरदार तिरलोचन सिंह तोची, धनपत सैनी, मुकेश अरोड़ा मक्की, विनय जिंदल, गुरदयाल सैनी, मंगत राम बठला, सतीश नामदेव, सुरेंद्र अरोड़ा, ओम प्रकाश उपस्थित थे।
और ये
भी पढ़ें..