Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - ट्रैफिक पुलिस नें स्कूली विद्यार्थियों को ट्रैफिक जागरूकता योजना के तहत किया जागरुक

ट्रैफिक जागरूकता योजना के तहत नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चो को किया जागरुक



यमुनानगर | NEWS -
  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार स्कूली विद्यार्थियों को ट्रैफिक जागरूकता योजना के तहत नेशनल पब्लिक स्कूल कैंप में सोमवार को स्कूल के विधार्थियो को ट्रैफिक नियमों की प्रति जागरुक करनें के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों बारें समझाया गया कि हमारी जिंदगी में ट्रैफिक नियमों की पालना करना कितना जरुरी हो गया है। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 1988 के नियमों बारे भी अवगत करवाया गया है कि किस ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर कितना जुर्माना और क्या सजा है।



इस कार्यक्रम के दौरान एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा नें बताया कि कहा कि जैसे-2 हम जिन्दगी में आगे बढते है वैसे-2 हमें जिन्दगी में कामयाब होनें के लिए नियमो की पालना करनी पडती है। इसी तरह हमें वाहनों का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना अनिवार्य है। चाहे हम साईकिल पर हो या मोटरसाईकिल या चार पहिया वाहन पर हो। क्योकि जिन्दगी की इस भागदौड में मोटर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमो बारें हमे लापरवाही करते है। जिसकी वजह से हम अपनी जिन्दगी खो बैठते है। जिसकी वजह से आपका परिवार भी बिखर जाता है इसलिए समाज के जिम्मेवार व्यकित होते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करे खुद को और अपनें परिवार को सुरक्षित रखें। और किसी भी प्रकार के ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें।


लोकेश राणा नें जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें क्योकि इससे आपको और बच्चो व दूसरे वाहन चलाने वालों को खतरा रहता है। ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें। वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें। क्योकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है। अधिकतर इन दोनो सुरक्षा कवच से जिन्दगी बच जाती है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा गोतम व स्कूल का अन्य स्टाफ व स्कूल के विद्यार्थी वो ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।



READ ALSO - Yamunanagar - छापेमारी में 6 दुकानदारों से मिली साढ़े 21 किलो पॉलीथिन, चालान कर वसूले साढ़े 58 हजार

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads