Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - भाईचारे और समरसता का संदेश लेकर यमुनानगर पहुंचेगी बंधुत्व यात्रा, दो दिसंबर को दशहरा ग्राउंड में होगा भव्य

चार दिसंबर को कपाल मोचन संत रविदास मंदिर में होगा यात्रा समापन समारोह, उड़ीसा के प्रसिद्ध संत प्रज्ञानंद सरस्वती, संत निर्मल दास, डा. अमृता दीदी करेंगे प्रवचन


यमुनानगर। NEWS - सर्व समाज बंधुत्व यात्रा,"मीरा चली सतगुरु के धाम" की जिला यमुनानगर आयोजन समिति द्वारा बुधवार को स्थानीय जिमखाना क्लब में प्रेस वार्ता हुई। जिसमें आयोजन समिति संरक्षक मानसिंह, बंधुत्व यात्रा के प्रांत सह संयोजक सुरेंद्र कुमार, बंधुत्व यात्रा के जिला संयोजक उदयवीर शास्त्री ने पत्रकारों को संबोधित किया। समिति के संरक्षक मानसिंह व यात्रा के प्रांत सह संयोजक सुरेंद्र ने कहा कि सर्व समाज बंधुत्व यात्रा "मीरा चली सतगुरु के धाम" सामाजिक एकता, बंधुत्व व समरस समाज का संकल्प लेकर मेड़ता (राजस्थान) मीरा जी की जन्मस्थली से 4 नवंबर को प्रारंभ हुई है।


बंधुत्व यात्रा पंजाब, जम्मू काश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ से होते हुए चार दिसंबर को सतगुरु धाम, डेरा बाबा लाल दास गुरु रविदास मंदिर कपालमोचन में समाप्त होगी। यात्रा में सतगुरु रविदास महाराज, मीराबाई के साथ साथ पूज्य जगतगुरु गुरुनानक देव, भगवान वाल्मिकी जी महाराज, संत कबीर जी, सतगुरु नामदेव जी, संत रामानंद जी, आदि गुरु शंकराचार्य जी, भक्त पीपा जी महाराज, भक्त सैन जी महाराज आदि भक्ति आंदोलन काल के पूज्य संतो के चित्र व रथ रहेगा। यह यात्रा भक्ति आंदोलन काल के संतो व महापुरुषों का प्रेम, भाईचारा, अपनत्व, बंधुत्व, करुणा, दया, अहिंसा, का संदेश लेकर समाज जागरण के लिए निकली है। यात्रा में 20 से अधिक संत व एक रथ चल रहा है। यात्रा के स्वागत के लिए नगर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों व प्रबुद्धजनों से संपर्क अभियान चल रहा है। हरियाणा में यात्रा 27 नवंबर को अंबाला शहर से प्रवेश करेगी। अंबाला कैंट, साहा, शहजादपुर, बरवाला, पंचकूला, कालका, रायपुर रानी, नारायणगढ़, मुलाना, बराडा में भव्य मंचीय कार्यक्रम करेगी। एक दिसंबर को यमुनानगर जिला में छप्पर से प्रवेश करेगी। यमुनानगर के यात्रा संयोजक उदयवीर ने कहा कि यमुनानगर शहर में बंधुत्व यात्रा दो दिसंबर को  प्रवेश करेगी। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। यमुनानगर के यात्रा सह संयोजक प्रह्लाद ने बताया कि 2 दिसंबर दोपहर 12 बजे दशहरा ग्राउंड में भव्य स्वागत समारोह व संत प्रवचन कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व शहर में प्रवेश करते ही विश्वकर्मा नगर के गणमान्य लोग व बहने सर्व समाज बंधुत्व यात्रा का स्वागत करेंगी।


शहर के महाराणा प्रताप चौक भगत सिंह चौक शिवाजी चौक  नेहरू पार्क से कलश यात्रा के रूप में दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी। चार दिसंबर को सुबह 11:30  बजे पूज्य संत निर्मल दास की अध्यक्षता में डेरा बाबा लाल दास एवं गुरु रविदास मंदिर कपालमोचन में बंधुत्व यात्रा का समापन समारोह होगा। जिसमे उड़ीसा के प्रसिद्ध पूज्य संत प्रज्ञानंद सरस्वती, महंत पुरुषोत्तम दास चक हकीम फगवाड़ा, महंत गुरुविंदर महाराज निर्मल कुटिया हजारा, साध्वी डा. अमृता दीदी का उद्बोधन व आशीर्वचन होगा। जिलेभर से हजारों लोगों के साथ साथ राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ में यात्रा की आयोजन समितियां व हरियाणा भर से समरसता मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। मौके पर नीरू चौहान, प्रह्लाद, उदयवीर शास्त्री, प्रद्युम्न कुमार, मीनू आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads