यमुनानगर। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
यमुनानगर में गैंगस्टर के गुर्गों के घर एनआईए की रेड
जिला पुलिस के साथ 𝐍𝐈𝐀 की टीम ने गैंगस्टर के गुर्गों के घर पर मारा छापा
सिमरनजीत सिंह बाबा व अभिषेक धीमान के घर पर 𝐍𝐈𝐀 ने मरा छापा
गैंगस्टर काला राणा के गैंग में जुड़े है दोनो गुर्गे
𝐍𝐈𝐀 की टीम सिमरनजीत सिंह बाबा से कर रही है पूछताछ
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े काला राणा पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। काला राणा फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। कुछ माह पहले उसे थाईलैंड से इंटरपोल के माध्यम से गिरफ्तार किया गया था।
जिला पुलिस के साथ 𝐍𝐈𝐀 की टीम ने गैंगस्टर के गुर्गों के घर पर मारा छापा
सिमरनजीत सिंह बाबा व अभिषेक धीमान के घर पर 𝐍𝐈𝐀 ने मरा छापा
गैंगस्टर काला राणा के गैंग में जुड़े है दोनो गुर्गे
𝐍𝐈𝐀 की टीम सिमरनजीत सिंह बाबा से कर रही है पूछताछ
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली से आई एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) और एसटीएफ की टीम ने गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा के लक्ष्मी गार्डन स्थित घर पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने काला राणा की मां और अन्य परिजनों से घंटों पूछताछ की।