NIA की रेड। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। यमुनानगर में चल रही NIA की रेड में एक बड़ी खबर
NIA की टीम सिमरनजीत सिंह बाबा को अपने साथ ले गई
लंबी पूछताछ के बाद NIA की टीम ने लिया एक्शन
सिमरनसिंह बाबा का पहले से है अपराधिक रिकॉर्ड
मगर तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि पहले सिमरजीत सिंह बाबा अपने घर से बाहर निकलकर फोन पर किसी को इतलाह कर रहे हैं, जिसके बाद एनआईए की टीम उन्हें अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले जा रही है। स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के मध्य नजर एनआईए टीम का सहयोग कर रही है और यह अपने आप में गैंगस्टरों के नेटवर्क पर एक बड़ा एक्शन समझा जा सकता है।
ये भी
पढ़ें..