फिलहाल देखना होगा इस जांच के दौरान क्या निकल कर सामने आएगा, आखिर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का क्या इस्तेमाल किया जाना था यह जांच का विषय है
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। यमुनानगर में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब हमीदा क्षेत्र में एक लावारिस बैग मिला। बैग बंदूक की गोलियों से भरा हुआ था। गोलियों से भरा बैग मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई। बैग में से कुल 35 किलो गोलियां बरामद की गईं। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और बैग को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि बैग का वजन तीस किलो से ज्यादा है। बैग में सिर्फ गोलियां भरी हुई हैं। बम स्क्वायड टीम कर रही क्षेत्र में जांच।
गोलियों से भरी बैग सड़क पर रखी हुई थी। इलाके के छोटे-छोटे बच्चे इस बात से बेखबर होकर उस बैग से खेलने लगे। खेलते-खेलते बच्चे उस बैग को बीच सड़क पर लेकर आए। जब वहां बैग खोला तो उसमें से गोलियां निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने जब बच्चों का देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। एक साथ 35 किलो बंदूक की गोलियां लावारिस बैग में देख इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाया। खोजी कुत्ते भी बुलाए गए। इलाके में तलाशी अभियान चल रही है- सब इंस्पेक्टर, शमशेर राणा
मोहल्ले के बीच में बडी मात्रा में गोली सिक्का मिलने से इलाके के लोगो में दहशत का महौल बना हुआ है लेकिन यह बैग आया कहा से जबकि यह उस जगह से मिला यहा कुछ दिन पहले ही मिटटी की एक ट्राली को फेंका गया था क्या यह बैग उसी ट्राली में से आया या फिर इसे कोई लाकर यहा फेंक गया इन सब बातो को लेकर पुलिस जांच कर रही है इतनी बडी संख्या में गोली सिक्का मिलने से खुफिया तंत्र भी हरकत में आ गया है और ऐसे में पुलिस की सभी एजेंसिया आस पास के लोगो से पूछताछ भी कर रही है कि यह बैग कहा से आया है- जंगशेर सिंह, कालोनी वासी
पुलिस ने बताया कि बैग में पड़ी गोलियों का वजन करीब 35 किलो है। पुलिस यह जांच कर रही है कि ये लावारिस बैग कहां से आया। पुलिस ने इलाके से मिट्टी के नमूने भी इकट्ठा किए हैं। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस यह खबर फैलते ही इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं।
और ये
भी पढ़ें..